WBCHSE 12th Result 2020: डब्ल्यूबीसीएचएसई या वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ़ हायर सेकंड्री एजुकेशन कल यानी 17 जुलाई को 12वीं कक्षा के छात्रों का रिजल्ट घोषित करने जा रहा है. दरअसल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बात की घोषणा पहले ही कर दी थीं कि पश्चिम बंगाल बोर्ड 15 जुलाई 2020 को 10वीं कक्षा का रिजल्ट और 17 जुलाई 2020 को 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित करेगा.
मुख्यमंत्री के द्वारा की गई इसी घोषणा के तहत पश्चिम बंगाल बोर्ड 15 जुलाई 2020 को 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित भी कर चुका है. ऐसे छात्र जो इस बार 2020 की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे वे कल रिजल्ट घोषित होने बाद अपना रिजल्ट पश्चिम बंगाल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.
रिजल्ट देखने के लिए डब्ल्यूबीसीएचएसई की ऑफिशियल वेबसाइट:
कक्षा 12 के सभी स्टूडेंट्स अपने–अपने रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट wbresults.nic.in पर या wbbse.nic.in पर या wbbse.org पर लॉग इन कर देख सकते हैं.
डब्ल्यूबीसीएचएसई (12वीं) 2020 की परीक्षाएं:
इस साल वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ़ हायर सेकंड्री एजुकेशन (डब्ल्यूबीसीएचएसई) अपने कक्षा 12 के छात्रों की परीक्षाएं 12 फरवरी 2020 से 27 फरवरी 2020 के बीच में आयोजित की गई थीं. इसका मतलब पश्चिम बंगाल बोर्ड अपने कक्षा 12 के छात्रों की परीक्षाएं लॉकडाउन से पहले ही करा चुका था केवल फिजिकल एजुकेशन तथा सोशल सर्विस और वर्क एजुकेशन की परीक्षाएं बाकी बची थीं क्योंकि ये परीक्षाएं 28 फरवरी 2020 से 13 मार्च 2020 के बीच आयोजित की जानी थीं. इस कारण से 12वीं कक्षा के दो पेपर की परीक्षाओं को लॉकडाउन के कारण स्थगित करना पड़ा था.
एक नजर 2019 के 12वीं कक्षा के नतीजों पर
पिछले साल यानी कि 2019 में 12वीं कक्षा में कुल 8 लाख 16 हजार 243 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें में से कुल 86.92% स्टूडेंट्स पास हुए थे. इस परीक्षा में वीरभूम के सोवन मंडल और कूच बेहार के राजश्री बर्मन ने 500 में से 498 (99.60%) अंक हासिल कर फर्स्ट पोजीशन प्राप्त किया था.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI