West Bengal HS Results 2024 Released: वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने डब्ल्यूबी बोर्ड 12वीं का परिणाम जारी कर दिया है. रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिलीज किया गया. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की पश्चिम बंगाल बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा दी हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है - wbchse.wb.gov.in, wbresults.nic.in. रिजल्ट लिंक थोड़ी देर में एक्टिव होगा. 



यहां से भी देख सकते हैं


वेस्ट बंगाल बोर्ड की इन वेबसाइट्स के अलावा आप यहां से भी नतीजे देख सकते हैं. इसके लिए एबीपी की वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है - wb12.abplive.com. नतीजों का लिंक कुछ देर में एक्टिव किया जाएगा, उसके बाद कैंडिडेट्स परिणाम देख सकेंगे.


पिछली बार कैसे रहे थे नतीजे


पिछली बार यानी साल 2023 में करीब 82 हजार छात्रों ने वेस्ट बंगाल बोर्ड 12वीं की परीक्षा दी थी. इनमें से 73 प्रतिशत ने एग्जाम पास किया था. प्रतिशत में बात करें तो पिछली बार का रिजल्ट 89.25 परसेंट गया था. इस बार कुल पास प्रतिशत कितना रहा, ये थोड़ी देर में पता चल जाएगा.


नोट कर लें काम की वेबसाइट्स


वेस्ट बंगाल बोर्ड 12वीं के नतीजे देखने के लिए आप इनमें से किसी भी वेबसाइट पर जा सकते हैं –


wbchse.wb.gov.in


wbresults.nic.in


wb12.abplive.com


ऑनलाइन कैसे देखें रिजल्ट



  • रिजल्ट लिंक एक्टिव होने के बाद आप ऊपर बताय गई किसी भी एक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

  • यहां आपको Uchcha Madhyamik Result 2024 नाम का लिकं दिखेगा, इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने डिटेल डालने होंगे.

  • डिटेल डालकर सबमिट करें और नतीजे कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे. यहां से इन्हें चेक कर लें.

  • एबीपी की वेबसाइट पर नतीजे देखने के लिए ऊपर बतायी गई वेबसाइट पर जाएं.

  • यहां दिए गए कॉलम में अपना रोल नंबर लिखें और सबमिट कर दें.

  • इतना करने पर आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: मेघालय बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI