West Bengal HS Results 2024 Released, Toppers List: पश्चिम बंगाल बोर्ड बारहवीं की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. इस बार कुल 89.99 परसेंट स्टूडेंट्स ने बारहवीं की परीक्षा पास की है. अविक दास ने 99.2 परसेंट मार्क्स के साथ टॉप किया है. दूसरे स्थान पर सौम्य दीप साहा रहे और तीसरे स्थान पर अभिषेक गुप्ता. चौथे स्थान पर दो स्टूडेंट रहे. इनके नाम हैं - प्रतीची रे तालुकदार और स्नेहा घोष. हुगली जिले से सबसे ज्यादा टॉपर निकले हैं. यहां के 13 बच्चों ने टॉपर्स लिस्ट में जगह बनायी है. टॉप टेन में कुल 58 स्टूडेंट्स आए हैं. रिजल्ट लिंक कुछ देर में एक्टिव होगा.
वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की डब्ल्यूबी हायर सेकेंडरी परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए वेस्ट बंगाल बोर्ड की वेबसाइट और एबीपी की वेबसाइट पर जाया जा सकता है. इनका पता इस प्रकार है - wbchse.wb.gov.in, wbresults.nic.in, wb12.abplive.com. बताए गए स्टेप्स फॉलो करके आप इनमें से किसी भी वेबसाइट से नतीजे देख सकते हैं.
कौन बना था पिछले साल टॉपर
वेस्ट बंगाल बोर्ड 12वीं में पिछले साल सुभारंगशु सरदार ने टॉप किया था. सुभारंगशु के 500 में 496 मार्क्स आए थे. प्रतिशत में बात करें तो ये 99.20 परसेंट थे. दूसरी पोजिशन पर एक साथ दो कैंडिडेट्स थे. इनके नाम हैं सुषमा खान और अबु समा. इन दोनों ने ही 495 अंक या 99 प्रतिशत मार्क्स पाए थे.
तीसरी पोजीशन पर रहे चार स्टूडेंट्स
पिछले साल के नतीजों में तीसरी पोजीशन पर एक-दो नहीं बल्कि चार स्टूडेंट्स रहे थे. इन सभी ने 98.80 परसेंट या 494 मार्क्स पाए थे. इनके नाम है - चंद्रबिंदु मैती, अनुसुआ साहा, पियाली दास और श्रेया मलिक.
इस जिले से निकले थे सबसे ज्यादा टॉपर
पिछले साल के रिजल्ट की बात करें तो हुगली जिले से सबसे अधिक टॉपर निकले थे. यहां के कुल 18 बच्चों ने टॉपर्स लिस्ट में जगह बनायी थी. टॉप टेन में कुल 87 बच्चे शामिल हुए थे. पहली रैंक को छोड़कर हर एक रैंक पर कई सारे स्टूडेंट्स थे.
एसएमएस से ऐसे देखें रिजल्ट
- ऑफलाइन रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के मैसेज सेक्शन में जाएं.
- यहां कंपोज मैसेज खोलें और टाइप करें WB12 अपना रोल नंबर.
- इसके बाद इसे भेज दें 5676750 पर. इसके अलावा आप मैसेज 58888 पर भी भेज सकते हैं.
- कुछ देर बाद नतीजे टेक्स्ट मैसेज के फॉर्म में आपको अपने फोन पर मिल जाएंगे.
- यहां से इन्हें चेक कर लें.
यह भी पढ़ें: कैसे कर सकते हैं TOEFL कोर्स?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI