WBCHSE Uchcha Madhyamik Result 2024: पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं के नतीजे इस समय करेगा जारी, यहां हैं काम के स्टेप्स
WB HS 12th Result 2024: पश्चिम बंगाल के 12वीं के नतीजे 8 मई को दोपहर 1 बजे घोषित किए जाएंगे. दोपहर 3 बजे से छात्र आधिकारिक वेबसाइट से रोल नंबर डालकर नतीजे और मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे.
WBCHSE Uchcha Madhyamik Result 2024 Tomorrow: पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) 8 मई को 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित करेगा. परिणाम दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घोषित किया जाएगा. रिजल्ट चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर दोपहर 3 बजे के बाद एक्टिव होगा. स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर के जरिए मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे. पिछले साल उच्च माध्यमिक का रिजल्ट कुल 89.25 प्रतिशत दर्ज किया गया था.
जब पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा. छात्र उसके बाद अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे. छात्र अपने रोल नंबर से वेबसाइट से मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. 16 फरवरी से 29 फरवरी तक चली परीक्षा में लगभग 7.8 लाख छात्र शामिल हुए थे. परिणाम जारी होने के कुछ दिनों बाद छात्र अपने स्कूल से मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे.
2 मई को आया 10वीं का रिजल्ट
पश्चिम बंगाल माध्यमिक का रिजल्ट 2 मई को घोषित किया गया था. 10वीं में कुल 86.31 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. परीक्षा 2 फरवरी से 12 फरवरी तक हुई थी. माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में 9 लाख से अधिक लड़कियां और लड़के शामिल हुए थे.
बीते वर्ष का रिजल्ट
पिछले साल, उच्च माध्यमिक परिणाम 89.25 प्रतिशत था. कुल 7,27,807 छात्र 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हुए. 100 से 90 अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को डिस्टिंक्शन दिया जाएगा, 89 से 70 नम्बर हासिल करने वाले छात्रों को ए ग्रेड मिलेगा. 69 से 60 अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को ए/फर्स्ट डिवीजन, 59 से 50 अंक प्राप्त करने वालों को बी/सेकेंड डिवीजन दिया जाएगा. 49 से 34 अंक प्राप्त करने वालों को सी/थर्ड डिवीजन और 35 या उससे कम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को डी/इम्प्रूवमेंट दिया जाएगा.
कैसे चेक करें रिजल्ट
- छात्र सबसे पहले आधिकारिक साइट wbchse.wb.gov.in पर जाएं.
- अब होमपेज पर 12वीं के लिंक पर क्लिक करें.
- फिर छात्र अपना रोल नंबर दर्ज करें.
- इसके बाद छात्र की मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी.
- फिर छात्र इसे चेक कर लें.
- अंत में छात्र आगे की जरूरत के ली मार्कशीट का प्रिंट आउट निकलवा लें.
यह भी पढ़ें- Indian Navy Recruitment 2024: इंडियन नेवी में होने जा रही अग्निवीर भर्ती, यहां चेक कर लें जरूरी डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI