(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
West Bengal HS Results 2021: वेस्ट बंगाल बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट में पहली बार टॉपर बनी मुस्लिम स्टूडेंट, जानें इस बार कैसा रहा रिजल्ट
वेस्ट बंगाल बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया. बोर्ड के प्रेसिडेंट महुआ दास के मुताबिक इस छात्रा ने 500 में से 499 नंबर लाकर यह उपलब्धि हासिल कर ली.
West Bengal HS Results 2021: पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकंडरी एजुकेशन (WBCHSE) बोर्ड ने गुरुवार को 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया. इस बार रिजल्ट 97.70 प्रतिशत स्टूडेंट ने सफलता प्राप्त की है. काउंसिल के अध्यक्ष महुआ दास ने बताया कि 12वीं के रिजल्ट में मुर्शिदाबाद की एक मुस्लिम लड़की 500 में से 499 अंक हासिल कर स्टेट टॉपर बनी है. उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी मुस्लिम छात्रा ने सबसे ज्यादा नंबर हासिल किए हैं. इस बार कोरोना महामारी के कारण 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था. बोर्ड ने अपना क्राइटेरिया बनाकर रिजल्ट घोषित किया है.
इस बार ऐसा रहा बंगाल बोर्ड का रिजल्ट
बोर्ड के मुताबिक इस बार राज्य में 8,19,202 छात्रों ने कक्षा 12 की परीक्षा के लिए नामांकन किया था. इसमें से 97.70 प्रतिशत छात्र पास हो गए. खास बात यह रही कि इस बार छात्र और छात्राओं का पास प्रतिशत समान रहा है. इस साल 60 प्रतिशत यानी 3,19,327 छात्रों को प्रथम श्रेणी मिली है, जो पिछले साल की तुलना में कम है. बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि 9,019 छात्रों ने 90-100 प्रतिशत अंकों के बीच स्कोर किया है, जो पिछले साल के 30,220 छात्रों की तुलना में कम है. A+ ग्रेड वाले छात्रों की संख्या 49,370 है. महुआ दास ने कहा कि 86 छात्र टॉप 10 में हैं.
कॉमर्स के सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स हुए सफल
वेस्ट बंगाल बोर्ड के रिजल्ट में इस बार कॉमर्स के स्टूडेंट्स ने बाजी मारी. कॉमर्स के 99.8 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए. इसके अलावा साइंस स्ट्रीम में कुल पास प्रतिशत 99.28 और आर्ट्स का पास प्रतिशत 97.39 प्रतिशत रहा. काउंसिल के अध्यक्ष ने केवल टॉपर की घोषणा की और कहा कि इस साल कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी क्योंकि परीक्षा रद्द कर दी गई थी और परिणाम वैकल्पिक मूल्यांकन के आधार पर घोषित किए गए हैं.
इन स्टेप्स से चेक कर सकते हैं रिजल्ट
1. सबसे पहले बोर्ड की वेबसाइट https://wbresults.nic.in पर जाएं.
2. WBCHSE रिजल्ट 2021 वाले लिंक पर क्लिक करें.
3. अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करें.
4. इसके बाद 'सबमिट' विकल्प पर क्लिक करें.
5. इन स्टेप्स के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः HS Results 2021 Declared LIVE: वेस्ट बंगाल बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, 97.69% स्टूडेंट हुए पास
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI