WBJEE 2022 Seat Allotment Result: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEEB) 7 सितंबर को WBJEE राउंड वन सीट आवंटन परिणाम की घोषणा करेगा. प्रतिभागी प्रवेश परीक्षा के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर चेक कर सकते हैं.
इस परीक्षा के तहत शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 7 से 12 सितंबर तक स्वीकृति शुल्क का भुगतान करना होगा. WBJEE 2022 के लिए कुल 1.1 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. इसमें से 81,393 उम्मीदवार ही परीक्षा में शामिल हुए. WBJEE 2022 परीक्षा 80,132 छात्रों ने पास की है. सीट आवंटन के दूसरे दौर का परिणाम 15 सितंबर को घोषित कर दिया जाएगा.
WBJEE 2022 का शेड्यूल
- काउंसलिंग पंजीकरण, शुल्क भुगतान और विकल्प भरना : 26 अगस्त से 01 सितंबर 2022 तक
- काउंसलिंग चॉइस फिलिंग और लॉकिंग : 31 अगस्त से 01 सितंबर 2022 तक
- डब्ल्यूबी जेईई काउंसलिंग प्रथम राउंड सीट आवंटन परिणाम : 07 सितंबर 2022 तक
- सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान : 07 सितंबर से 12 सितंबर 2022 तक
- डब्ल्यूबी जेईई काउंसलिंग सीट आवंटन परिणाम का दूसरा दौर : 15 सितंबर 2022
- मॉप अप राउंड का विकल्प चुनने के दौरान एमओपी का भुगतान : 21 सितंबर से 23 सितंबर 2022
- डब्ल्यूबी जेईई काउंसलिंग मॉप अप राउंड सीट आवंटन परिणाम : 27 सितंबर 2022
इस तरह करें रिजल्ट चेक
- सबसे पहले प्रतिभागी पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाएं
- इसके बाद प्रतिभागी WBJEE 2022 सीट आवंटन परिणाम लिंक पर क्लिक करें
- अब प्रतिभागी अपने लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
- इसके बाद प्रतिभागी की स्क्रीन पर WBJEE सीट आवंटन 2022 परिणाम प्रदर्शित हो जाएगा
- अब प्रतिभागी अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लें
- अंत में प्रतिभागी रिजल्ट का एक प्रिंट आउट निकाल लें.
ये भी पढ़ें-
Bank Jobs 2022: इस बैंक में निकली भर्ती के लिए करें आवेदन, जानें कौन कर सकता है आवेदन
SAIL Recruitment 2022: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली 400 पद पर वैकेंसी, ऐसे होगा चयन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI