WBJEE 2023 Result: आज इस समय रिलीज होगा वेस्ट बंगाल ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन का रिजल्ट, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
WBJEE 2023 Result Today: वेस्ट बंगाल ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2023 के नतीजे आज इस समय जारी किए जाएंगे. इसके कुछ टाइम बाद रिजल्ट लिंक एक्टिव होगा. जानते हैं इस बारे में क्या है लेटेस्ट अपडेट.
WBJEE Result 2023 To Be Out Today: वेस्ट बंगाल ज्वॉइंट एग्जामिनेशन बोर्ड आज यानी 26 मई 2023 दिन शुक्रवार को वेस्ट बंगाल ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन का रिजल्ट जारी करेगा. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की डब्ल्यूबीजेईई परीक्षा दी हो, वे नतीजे जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – wbjeeb.nic.in. इसके पहले फाइनल आंसर-की रिलीज हो चुकी है और अब रिजल्ट की बारी है. लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
नोट करें समय
वेस्ट बंगाल ज्वॉइंट एग्जामिनेशन बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार डब्ल्यूबीजेईई परीक्षा 2023 के नतीजे आज दोपहर में 2 बजे प्रेस कांफ्रेंस में रिलीज किए जाएंगे. हालांकि कैंडिडेट्स इस टाइम पर अपना रिजल्ट नहीं चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए उन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा. रिजल्ट का लिंक शाम 4 बजे एक्टिव किया जाएगा. ऑफिशियल वेबसाइट पर लिंक एक्टिव होने के बाद कैंडिडेट्स इसे चेक कर सकते हैं.
इन डिटेल की पड़ेगी जरूरत
डब्ल्यूबीजेईई परीक्षा 2023 के नतीजे देखने के लिए कैंडिडेट्स को हॉल टिकट नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी. ये डिटेल डालने के बाद ही कैंडिडेट्स अपना रैंककार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसी के साथ जिन कैंडिडेट्स ने अब तक डब्ल्यूबीजेईई 2023 की फाइनल आंसर-की न डाउनलोड की हो, वे इसे ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. ये फाइनल आंसर-की है जो कैंडिडेट्स की आपत्तियों पर विचार करने के बाद यानी प्रोविजनल आंसर-की रिलीज होने के बाद जारी की गई है.
ऐसे करें डाउनलोड
- फाइनल आंसर-की डाउनलोड करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी wbjeeb.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर WBJEE नाम का लिंक दिखेगा इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको फाइनल आंसर-की दिख जाएगी. ये आंसर-की What’s New सेक्शन के अंतर्गत दिखेगी.
- यहां से इसे चेक करें, पीडीएफ डाउनलोड करें और चाहें तो आगे के लिए सेव करके रख लें.
यह भी पढ़ें: आज इस समय जारी होंगे पंजाब बोर्ड दसवीं के नतीजे
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI