WBPSC Pharmacist Gr III Answer Key: पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग ने फार्मासिस्ट ग्रेड -3 की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है. यह आंसर की आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड है. वे परीक्षार्थी जिन्होंने फार्मासिस्ट ग्रेड – III की लिखित परीक्षा 2020 में शामिल हुए थे. वे अब अपने आंसर आयोग द्वारा जारी आंसर की से मिलान कर सकते हैं. अभ्यर्थी चाहें तो ऑफिशियल आंसर की नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं.   


आपको यह बता दें कि पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग ने फार्मासिस्ट कम सेल्समैन ग्रेड -3 के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 15 मार्च 2020 को आयोजित की थी. यह परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से ली गई थी. जिसकी प्रोविजिनल आंसर की आज दिनांक 16 मार्च को घोषित कर दी गई है .

पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग फार्मासिस्ट कम सेल्समैन ग्रेड -3 परीक्षा के प्रश्नपत्र में चार पार्ट थे. पहले पार्ट में अंग्रेजी विषय से 75 प्रश्न पूछें गए थे. दूसरे पार्ट में रीजनिंग तीसरे पार्ट में जनरल नालेज और चौथे पार्ट में एप्टीट्यूड था. इन तीनों भागों में प्रत्येक में 50 -50 प्रश्न थे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिए गए थे जबकि गलत उत्तर के लिए .25 अंक काटे गए हैं.

WBPSC फार्मासिस्ट कम सेल्समैन ग्रेड -3 आंसर की: ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट को लॉग इन करें.

  • नीचे दिए गए उत्तर कुंजी के लिंक पर क्लिक करें

  • क्लिक करते ही एक नया टैब खुल जाएगा.

  • इस नए टैब में सेव के एरो पर क्लिक करें.

  • जैसे क्लिक करेंगें तो एक पीडीएफ फाइल में आंसर की खुल जायेगी.


ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI