(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
WBCHSE WB HS Result 2022 Live: जारी हुआ वेस्ट बंगाल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, 88.44% प्रतिशत छात्र हुए पास
WBCHSE WB HS Result 2022 Declared : वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) यानी वेस्ट बंगाल बोर्ड ने एचसी का रिजल्ट आज यानी 10 जून 2022 को जारी कर दिया है.
WBCHSE WB HS Result 2022 Declared : वेस्ट बंगाल बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गया है. वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) यानी वेस्ट बंगाल बोर्ड ने एचसी का रिजल्ट आज यानी 10 जून 2022 को जारी कर दिया है. रिजल्ट आधिकारी वेबसाइट wbresults.nic.in और wbchse.nic.in पर घोषित किया गया है. छात्रों की सुविधा के लिए एबीपी wb12.abplive.com पर भी रिजल्ट देखें की सुविधा दी गई है.
जानें कहां चेक करें रिजल्ट
इस वर्ष पश्चिम बंगाल बोर्ड द्वारा 12वीं की परीक्षा 2 अप्रैल से लेकर 27 अप्रैल तक किया गया था. WBCHSE परीक्षा में करीब 7.45 लाख छात्र शामिल हुए थे. इस परीक्षा का आयोजन कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए किया गया था. इसके नतीजे चेक करने के लिए छात्र को सबसे पहले पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट यानी wbchse.nic.in पर जाना होगा.
ऐसे करें रिजल्ट चेक
चरण 1: सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbchse.nic.in पर जाएं.
चरण 2: इस साइट पर जाने के बाद पश्चिम बंगाल एचएस परिणाम 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
चरण 3: फिर नए पेज पर, आपको रोल नंबर और पंजीकरण संख्या जैसे विवरण दर्ज करें.
चरण 4: इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
चरण 5: अब WBCHSE 12वीं का रिजल्ट छात्र के सामने होगा.
चरण 6: अब छात्र WB HS रिजल्ट 2022 देखें और इसे अपने सिस्टम में अपने डाउनलोड कर लें.
चरण 7: अंत में छात्र परिणाम का प्रिंट आउट निकाल लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI