West Bengal Board Result 2023: इस दिन आएगा 10वीं क्लास का रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक
WB Board Result 2023: पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 10वीं क्लास का रिजल्ट 19 मई को जारी करेगा. जिसे छात्र आधिकारिक साइट wbbse.wb.gov.in पर जाकर चेक कर पाएंगे.
West Bengal Board Result 2023 Date: पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) 19 मई 2023 को 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर देगा. नतीजे जारी होने के बाद छात्र रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे. नतीजे देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर व अन्य क्रेडेंशियल्स दर्ज करने होंगे. इसके अलावा छात्र यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
WB माध्यमिक परीक्षा 23 फरवरी से 4 मार्च तक आयोजित हुई थी. परीक्षा एक ही पाली में कराई गई थी. ये परीक्षा राज्य भर में बनाए गए केंद्रों पर हुई थी. इस एग्जाम में छात्रों को 3 घंटे का समय दिया गया था. जबकि पश्चिम बंगाल कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा कुल 800 अंकों की है और छात्रों को कम से कम 34 प्रतिशत स्कोर करना होगा जो कि पास होने के लिए 272 अंक हैं.
हर साल की तरह इस साल भी लाखों की संख्या में छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे. इस साल परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या 6.98 लाख से ज्यादा थी. नकलविहीन परीक्षा को लेकर केंद्रों पर सीसीटीवी से लेकर पुलिस बल की व्यवस्था की गई थी.
इन वेबसाइट पर आएगा रिजल्ट
- wbbse.wb.gov.in
- wbresults.nic.in
पिछले साल ऐसा रहा था रिजल्ट
वहीं, साल 2022 की बात करें तो उस वर्ष WB माध्यमिक परीक्षा का रिजल्ट 3 जून को जारी किया गया था. 2022 में कुल 86.60 प्रतिशत छात्र-छात्राएं एग्जाम में पास हुए थे. इसके अलावा 2022 में छात्राओं की तुलना में छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया था. जहां छात्राओं का पास प्रतिशत कुल 85 फीसदी था वहीं, छात्रों का पासिंग परसेंटेज 88.59 था.
ऐसे चेक कर पाएंगे नतीजे
- स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र सबसे पहले आधिकारिक साइट पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद छात्र रिजल्ट के टैब पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब छात्र रिजल्ट चेक करने के लिए मांगे गए जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
- स्टेप 4: इसके बाद छात्र रिजल्ट को डाउनलोड करें.
- स्टेप 5: अब छात्र रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI