West Bengal HS Results 2024 Live: वेस्ट बंगाल बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी, कुछ ही देर में एक्टिव होगा रिजल्ट लिंक
WBCHSE West Bengal HS Result 2024 Live: वेस्ट बंगाल बोर्ड के 12वीं के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. वेस्ट बंगाल बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट रिलीज कर दिया गया है. लिंक कुछ देर में एक्टिव होगा.
LIVE
Background
West Bengal HS Results 2024 Live: वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन, आज यानी 8 मई 2024 दिन बुधवार को डब्ल्यूबी बोर्ड 12वीं का परिणाम जारी करेगा. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की वेस्ट बंगाल बोर्ड की हायर सेकेंडरी परीक्षा दी हो, वे रिलीज होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं. नतीजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी होंगे. रिजल्ट रिलीज के लिए समय तय हुआ है आज दोपहर 1 बजे का. इस समय नतीजे जारी होंगे.
कहां कर सकते हैं चेक
वेस्ट बंगाल बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी होने के बाद इन दोनों में से किसी भी एक वेबसाइट पर चेक किए जा सकते हैं - wbchse.wb.gov.in, wbresults.nic.in. इसके अलावा एबीपी की वेबसाइट पर भी परिणाम देखा जा सकता है. ऐसा करने के लिए वेबसाइट का पता ये है - wb12.abplive.com.
टॉपर्स के नाम भी होंगे घोषित
बोर्ड नतीजों के साथ ही कुल पास प्रतिशत, टॉपर्स के नाम, कुल परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स की संख्या आदि भी घोषित करेगा. करीब 7 लाख स्टूडेंट्स को वेस्ट बंगाल बोर्ड बारहवीं के नतीजे जारी होने का इंतजार है. दसवीं के नतीजे पहले ही जारी हो चुके हैं.
इन डेट्स पर हुए थे एग्जाम
वेस्ट बंगाल बोर्ड हायर सेकेंडरी यानी बारहवीं की परीक्षा का आयोजन 16 से 29 फरवरी 2024 के बीच किया गया था. इसी के नतीजे आज जारी होने हैं. एग्जाम एक ही शिफ्ट में आयोजित हुए थे और टाइमिंग थी सुबह 9.45 से दोपहर 1 बजे तक की.
रिलीज होने के बाद ऐसे चेक करें रिजल्ट
- वेस्ट बंगाल बोर्ड बारहवीं के नतीजे रिलीज होने के बाद चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं यानी wb.gov.in, wbresults.nic.in पर या wb12.abplive.com पर.
- यहां आपको रिजल्ट सेक्शन में उच्च माध्यमिक परीक्षा का रिजल्ट लिंक दिखेगा (ऐसा रिजल्ट रिलीज होने के बाद होगा).
- इस पर क्लिक करें. ऐसा करने पर जो नया पेज खुले उस अपने डिटेल डालें.
- इसके बाद सबमिट का बटन दबा दें. इतना करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें.
West Bengal HS Results 2024 Live: ABP LIVE पर देखें रिजल्ट
West Bengal HS Results 2024 Live: थोड़ी देर बाद एक्टिव होगा रिजल्ट लिंक
वेस्ट बंगाल बोर्ड 12वीं के नतीजे देखने के लिए रिजल्ट लिंक कुछ देर बाद एक्टिव किया जाएगा. करीब 3 बजे नतीजों का लिंक एक्टिव हो सकता है. वेबसाइट पर नजर बनाए रखें और इस पेज से जुड़े रहें.
West Bengal HS Results 2024 Live: 58 स्टूडेंट्स ने बनायी टॉपर्स लिस्ट में जगह
वेस्ट बंगाल बोर्ड 12वीं के नतीजों में कुल 58 स्टूडेंट्स ने टॉपर्स लिस्ट में जगह बनायी है. सबसे अच्छी प्रदर्शन पिछली बार की तरह इस बार भी हुगली जिले का ही रहा.
West Bengal HS Results 2024 Live: किस जिले से कितने टॉपर
वेस्ट बंगाल बोर्ड 12वीं के नतीजों में हुगली जिले का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा. यहां के 13 बच्चों ने टॉपर्स लिस्ट में जगह बनायी. बाकी जिलों से इतने बच्चों ने टॉप किया.
बाकुरा: 9 टॉपर्स
साउथ परगना: 7 टॉपर्स
कोलकाता: 5 टॉपर्स
पूर्वी बर्धमान, पूर्वी मिदनापुर: 4 टॉपर्स
West Bengal HS Results 2024 Live: हुगली से फिर निकले सबसे ज्यादा टॉपर
वेस्ट बंगाल बोर्ड 12वीं के नतीजों में इस बार फिर से हुगली जिले ने टॉप किया है. यहां के कुल 13 स्टूडेंट्स ने टॉपर्स लिस्ट में जगह बनायी है.