West Bengal HS Results 2024 Live: वेस्ट बंगाल बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी, कुछ ही देर में एक्टिव होगा रिजल्ट लिंक
WBCHSE West Bengal HS Result 2024 Live: वेस्ट बंगाल बोर्ड के 12वीं के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. वेस्ट बंगाल बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट रिलीज कर दिया गया है. लिंक कुछ देर में एक्टिव होगा.
वेस्ट बंगाल बोर्ड 12वीं के नतीजे देखने के लिए रिजल्ट लिंक कुछ देर बाद एक्टिव किया जाएगा. करीब 3 बजे नतीजों का लिंक एक्टिव हो सकता है. वेबसाइट पर नजर बनाए रखें और इस पेज से जुड़े रहें.
वेस्ट बंगाल बोर्ड 12वीं के नतीजों में कुल 58 स्टूडेंट्स ने टॉपर्स लिस्ट में जगह बनायी है. सबसे अच्छी प्रदर्शन पिछली बार की तरह इस बार भी हुगली जिले का ही रहा.
वेस्ट बंगाल बोर्ड 12वीं के नतीजों में हुगली जिले का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा. यहां के 13 बच्चों ने टॉपर्स लिस्ट में जगह बनायी. बाकी जिलों से इतने बच्चों ने टॉप किया.
बाकुरा: 9 टॉपर्स
साउथ परगना: 7 टॉपर्स
कोलकाता: 5 टॉपर्स
पूर्वी बर्धमान, पूर्वी मिदनापुर: 4 टॉपर्स
वेस्ट बंगाल बोर्ड 12वीं के नतीजों में इस बार फिर से हुगली जिले ने टॉप किया है. यहां के कुल 13 स्टूडेंट्स ने टॉपर्स लिस्ट में जगह बनायी है.
वेस्ट बंगाल बोर्ड 12वीं में अविक दास ने 99.2 परसेंट मार्क्स के साथ टॉप किया है. उनके 500 में 496 अंक आए हैं.
वेस्ट बंगाल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आ गया है. पहली रैंक अविक दास को मिली है. दूसरे स्थान पर सौम्य दीप साहा और तीसरे स्थान पर अभिषेक गुप्ता रहे.
वेस्ट बंगाल बोर्ड 12वीं की परीक्षा में इस बार अभिक दास ने टॉप किया है.
वेस्ट बंगाल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट रिलीज कर दिया गया है. इस बार के तीनों स्ट्रीम के नतीजे ऐसे रहे.
साइंस - 97.19 प्रतिशत
कॉमर्स - 96.0 प्रतिशत
आर्ट्स/ह्यूमेनिटीज - 88.02 प्रतिशत
वेस्ट बंगाल बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. इस बार 89.99 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की है.
वेस्ट बंगाल 12वीं की परीक्षा में इस बार 7,55,324 स्टूडेंट्स ने भाग लिया है. सभी का रिजल्ट अब किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है.
वेस्ट बंगाल बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है. अब बस किसी भी समय रिजल्ट घोषित किया जा सकता है.
करीब सात लाख स्टूडेंट्स का इंतजार पूरा होने वाला है. वेस्ट बंगाल बोर्ड 12वीं में इस बार करीब 7 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था.
वेस्ट बंगाल बोर्ड 12वीं के नतीजों का इंतजार अब किसी भी पल खत्म हो सकता है. किसी भी वक्त रिजल्ट रिलीज किया जा सकता है.
वेस्ट बंगाल बोर्ड बारहवीं का रिजल्ट अब से कुछ मिनटों बाद जारी कर दिया जाएगा. लेटेस्ट अपडेट्स के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें और इस पेज से भी जुड़े रहें.
वेस्ट बंगाल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आने के बाद जब मार्कशीट कलेक्ट करें तो देख लें कि उसमें ये डिटेल जरूर दिए हों - स्टूडेंट का नाम, रोल नंबर, कुल मार्क्स, ग्रेड, परसनटेज, क्वालीफाइंग स्टेट्स, सब्जेक्ट-वाइज डिटेल.
वेस्ट बंगाल बोर्ड 10वीं के नतीजे रिलीज होने में थोड़ा ही वक्त बाकी है. अभी से करीब 45 मिनट बाद, लगभग 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में नतीजे घोषित किए जाएंगे.
वेस्ट बंगाल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज घोषित हो जाएगा लेकिन मार्कशीट डिस्ट्रीब्यूशन का काम 10 मई से शुरू होगा. इस दिन सुबह 10 बजे से डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर्स से मार्कशीट कलेक्ट की जा सकती हैं.
डब्ल्यूबी बोर्ड बारहवीं के नतीजों में पिछली बार लड़कों ने ज्यादा अच्छा परफॉर्म किया था. साल 2023 में लड़़कों का कुल पास प्रतिशत 91.86 परसेंट गया था जबकि लड़कियों का कुल पास प्रतिशत 81.26 परसेंट रहा था.
वेस्ट बंगाल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आने के बाद अगर आप अपने नतीजो से खुश नहीं हैं तो रीइवैल्युएशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसकी तारीख कुछ दिनों बाद वेबसाइट पर रिलीज की जाएगी.
हेवी ट्रैफिक की वजह से अगर वेबसाइट से नतीजे नहीं देख पाते हैं तो एसएमएस से देख सकते हैं. इसके लिए पूरा प्रोसेस ये होगा.
- सबसे पहले अपने मोबाइल के मैसेज सेक्शन में जाएं.
- यहां कंपोज मैसेज खोलें और टाइप करें WB12 और अपना रोल नंबर लिखें.
- इसके बाद इसे भेज दें 5676750 पर या 58888 पर.
- कुछ देर बाद नतीजे टेक्स्ट मैसेज के रूप में आपको मिल जाएंगे.
- यहां से इन्हें चेक कर लें.
पिछले साल वेस्ट बंगाल बोर्ड 12वीं में सुभारंगशु सरदार ने टॉप किया था. उन्होंने 500 में 496 या 99.20 प्रतिशत अंक अर्जित किए थे.
वेस्ट बंगाल बोर्ड 12वीं के नतीजे दोपहर में 1 बजे के करीब जारी होंगे. रिजल्ट लिंक 3 बजे तक एक्टिव हो सकता है. अपडेट्स के लिए वेबसाइट देखते रहें.
वेस्ट बंगाल बोर्ड 12वीं के नतीजे पहले रिलीज हो जाएंगे और रिजल्ट का लिंक कुछ देर में करीब 45 मिनट से एक घंटे बाद एक्टिव किया जाएगा. उसके बाद ही कैंडिडेट्स परिणाम देख पाएंगे.
पिछली साल यानी साल 2023 में वेस्ट बंगाल 12वीं के नतीजे 89.25 परसेंट रहे थे. इस बार का रिजल्ट आने के बाद साफ होगा कि किस साल का परिणाम ज्यादा अच्छा रहा.
वेस्ट बंगाल बोर्ड की वेबसाइट के अलावा आप एबीपी की वेबसाइट से भी डब्ल्यूबी बोर्ड 12वीं का परिणाम चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए वेबसाइट का पता ये है - wb12.abplive.com.
रिजल्ट रिलीज होने के बाद इन आसान स्टेप्स से चेक करें.
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं यानी wb.gov.in या wbresults.nic.in पर.
- यहां आपको रिजल्ट सेक्शन में उच्च माध्यमिक परीक्षा का रिजल्ट लिंक दिखेगा.
- इस पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा, जिस पर आपको अपने डिटेल डालने होंगे.
- डिटेल डालें और सबमिट कर दें. इतना करते ही रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे चेक कर लें.
वेस्ट बंगाल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट दोपहर में एक बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया जाएगा. नतीजों के साथ ही टॉपर्स लिस्ट और कुल पास प्रतिशत जैसे तमाम डिटेल भी साझा किए जाएंगे.
वेस्ट बंगाल बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 16 से 29 फरवरी 2024 के बीच आयोजित की गई थी. अब आज यानी 8 मई को नतीजे रिलीज किए जाएंगे.
पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी होने के बाद इन वेबसाइट्स पर चेक किए जा सकते हैं - wbchse.wb.gov.in, wbresults.nic.in. इसके अलावा एबीपी की वेबसाइट wb12.abplive.com पर भी परिणाम देखा जा सकता है.
वेस्ट बंगाल बोर्ड 12वीं के नतीजे आज दोपहर में जारी किए जाएंगे. एक बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट रिलीज होगा. कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
बैकग्राउंड
West Bengal HS Results 2024 Live: वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन, आज यानी 8 मई 2024 दिन बुधवार को डब्ल्यूबी बोर्ड 12वीं का परिणाम जारी करेगा. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की वेस्ट बंगाल बोर्ड की हायर सेकेंडरी परीक्षा दी हो, वे रिलीज होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं. नतीजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी होंगे. रिजल्ट रिलीज के लिए समय तय हुआ है आज दोपहर 1 बजे का. इस समय नतीजे जारी होंगे.
कहां कर सकते हैं चेक
वेस्ट बंगाल बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी होने के बाद इन दोनों में से किसी भी एक वेबसाइट पर चेक किए जा सकते हैं - wbchse.wb.gov.in, wbresults.nic.in. इसके अलावा एबीपी की वेबसाइट पर भी परिणाम देखा जा सकता है. ऐसा करने के लिए वेबसाइट का पता ये है - wb12.abplive.com.
टॉपर्स के नाम भी होंगे घोषित
बोर्ड नतीजों के साथ ही कुल पास प्रतिशत, टॉपर्स के नाम, कुल परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स की संख्या आदि भी घोषित करेगा. करीब 7 लाख स्टूडेंट्स को वेस्ट बंगाल बोर्ड बारहवीं के नतीजे जारी होने का इंतजार है. दसवीं के नतीजे पहले ही जारी हो चुके हैं.
इन डेट्स पर हुए थे एग्जाम
वेस्ट बंगाल बोर्ड हायर सेकेंडरी यानी बारहवीं की परीक्षा का आयोजन 16 से 29 फरवरी 2024 के बीच किया गया था. इसी के नतीजे आज जारी होने हैं. एग्जाम एक ही शिफ्ट में आयोजित हुए थे और टाइमिंग थी सुबह 9.45 से दोपहर 1 बजे तक की.
रिलीज होने के बाद ऐसे चेक करें रिजल्ट
- वेस्ट बंगाल बोर्ड बारहवीं के नतीजे रिलीज होने के बाद चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं यानी wb.gov.in, wbresults.nic.in पर या wb12.abplive.com पर.
- यहां आपको रिजल्ट सेक्शन में उच्च माध्यमिक परीक्षा का रिजल्ट लिंक दिखेगा (ऐसा रिजल्ट रिलीज होने के बाद होगा).
- इस पर क्लिक करें. ऐसा करने पर जो नया पेज खुले उस अपने डिटेल डालें.
- इसके बाद सबमिट का बटन दबा दें. इतना करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -