West Bengal Madhyamik Results 2022: पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) 3 जून को 10वीं क्लास के नतीजे घोषित कर देगा। जिन छात्र-छात्राओं ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वह बोर्ड की आधिकारिक साइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे. ये रिजल्ट सुबह 9 बजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा. जिसे छात्र -छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in पर देख पाएंगे. इस परीक्षा का आयोजन 7 से 16 मार्च तक किया गया था.
पश्चिम बंगाल बोर्ड (West Bengal Board) ने दो वर्ष के बाद 10वीं की परीक्षा आयोजित की थी. इसमें 11.18 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. साल 2020 और 2021 में कोरोना के चलते परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी. रिजल्ट जारी हो जाने के बाद छात्र-छात्राएं आधिकारिक साइट wbresults.nic.in, wbbse.wb.gov.in पर इसे चेक कर सकेंगे. फाइनल मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने पंजीकरण नंबर, रोल नंबर का इस्तेमाल करना होगा. कक्षा 10 के नतीजे मोबाइल ऐप और एसएमएस पर भी उपलब्ध कराया जाएगा.
छात्र ऐसे चेक कर पाएंगे नतीजे
- चरण 1: रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक साइट wbresults.nic.in और wbbse.wb.gov.in पर जाएं.
- चरण 2: इसके बाद वह होमपेज पर पश्चिम बंगाल माध्यमिक रिजल्ट 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 3: अब उन्हें अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके लॉग इन करना होगा.
- चरण 4: अब छात्र सबमिट पर क्लिक करें.
- चरण 5: इसके बाद छात्र का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- चरण 6: अब छात्र रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करके आगे के लिए प्रिंट आउट निकाल लें.
UPSC Result 2021: असम सहित पूर्वोत्तर के 6 उम्मीदवारों ने पाई यूपीएससी परीक्षा में सफलता
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI