WB Police Excise Constable Result 2020 Declared: वेस्ट बंगाल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड (डब्ल्यूबीपीआरबी) ने एक्साइज़ कांस्टेबल पद के लिये हुई प्री परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिया है. इसमें लेडी कांस्टेबल्स के पद भी शामिल हैं. वे सभी कैंडिडेट्स जो डब्ल्यूबी पुलिस एक्साइज़ कांस्टेबल परीक्षा में बैठे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं कि उनका चयन हुआ है या नहीं.


यह परीक्षा 24 नवंबर 2019 को आयोजित हुई थी, जिसका परिणाम अब आया है. परिणाम देखने के लिये वेस्ट बंगाल पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिये ऑफिशियल वेबसाइट का पता है www.wbpolice.gov.in. परिणाम डाउनलोड करने के लिये कैंडिडेट्स को अपना एप्लीकेशन एसआई नंबर, डेट ऑफ बर्थ और परमानेंट डिस्ट्रक्ट  का नाम वेबसाइट पर डालना होगा. ऐसा करते ही परिणाम उनके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जायेगा.


अब होगी अगले चरण की परीक्षा –  


इस प्री परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को अब फिजिकल मेज़रमेंट टेस्ट (पीएमटी) और फिजिकल इफिशियेंसी टेस्ट (पीईटी) देना होगा. कुछ दिनों में सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को पीईटी और पीएमटी टेस्ट्स के संबंध में पूरा विवरण जैसे वैन्यू, तारीख और समय आदि के विषय में सूचित किया जायेगा. लेकिन कैंडिडेट्स की परीक्षा यहीं खत्म नहीं होती.


इसके बाद उन्हें फाइनल लिखित परीक्षा के लिये आना होगा और इस लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू, वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जाम देना होगा. इन सभी चरणों को पास करने वाले स्टूडेंट्स का चयन ही अंतिम होगा. यानी अभी मंजिल काफी दूर है और फिलहाल केवल पहली बाधा ही पार हुई है.


ऐसे करें परिणाम डाउनलोड –


परिणाम देखने के लिये सबसे पहले वेस्ट बंगाल पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें. वहां होमपेज पर ‘Result of Preliminary Written Test for the post of Excise Constable(including Lady Excise Constable) in the Subordinate Excise Service under Finance Department, Govt. of West Bengal, 2019’ नाम का लिंक दिया होगा, उस पर क्लिक करें.


ऐसा करते ही एक नई विंडो खुल जाएगी, जिस पर आपको अपने सभी डिटेल्स सही-सही भरने होंगे. विवरण भरकर सबमिट का बटन दबा दें. इतना करते ही परिणाम आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जायेगा. वहां से उसे डाउनलोड कर लें.


आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इन पदों के लिये आवेदन 11 मार्च 2019 से 10 अप्रैल 2019 तक मांगे गये थे और कुल 3000 पदों के लिये वैकेंसी निकाली गयी थी.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI