विदित हो कि पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने डब्ल्यूबीपीएससी औद्योगिक विकास अधिकारी (IDO) प्रारंभिक परीक्षा 2019 का आयोजन राज्य के विभिन परीक्षा केन्द्रों पर 22 दिसंबर 2019 को किया था. इस परीक्षा का रिजल्ट एक PDF फाइल में साईट पर उपलब्ध है. उम्मीदवार पीडीएफ फाइल को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करके अपने रिजल्ट और कट ऑफ़ मार्क्स को अनुक्रमांक के आधार पर देख सकते है.
आपको बतादें कि आयोग ने अभी तक औद्योगिक विकास अधिकारी (IDO) के पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू की तिथि कि घोषणा नहीं की है. आयोग द्वारा जारी रिजल्ट के अनुसार इन पदों के लिए इंटरव्यू का शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर बाद में अपलोड किया जायेगा. वहीँ से सभी अभ्यर्थी इंटरव्यू शेड्यूल को चेक किया जा सकता है. इस लिए सभी परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे औद्योगिक विकास अधिकारी भर्ती से संबंधित सभी जानकारियों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट को रेगुलर बेसिस पर चेक करते रहें.
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम और कपड़ा विभाग के तहत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम, डब्ल्यू.बी. में औद्योगिक विकास अधिकारी के कुल 118 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आयोजित किया गया था. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन के रूप में (P.B. - 3) रु.7,100 / -रु. 37,600 / - ग्रेड पे के साथ रु. 3,900/- दिया जायेगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI