WB Madhyamik Result 2022 Pass Percentage: पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा आज 7 मार्च से 16 मार्च के बीच हुई 10वीं क्लास की परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा कर दी गई है. इस साल का पास प्रतिशत 86.60 प्रतिशत रहा है. इस वर्ष 10,98,775 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 9,49,927 सफल हुए हैं.


99 प्रतिशत नंबरों के साथ बांकुरा जिले के रामहरिपुर रामकृष्ण मिशन आश्रम के अर्नब घोरई और बर्दवान जिले के सीएमएस हाई स्कूल के रौनक मंडल ने टॉप किया है. इन दोनों को 700 में से 693 अंक मिले हैं. अगर हम जिलेवार प्रतिशत की बात करें तो पूर्वी मिदनापुर पहले स्थान पर है. यहां का पास प्रतिशत 97.63% है. इसके बाद कलिम्पोंग है. जहां का पास प्रतिशत 94.71% है. पश्चिम मिदनापुर 94.62% अंक के साथ तीसरे स्थान पर है.


वहीं, राज्य की राजधानी कोलकाता का पास प्रतिशत 94.36% रहा है. फिर झारग्राम 92.07%, उत्तर 24 परगना 91.98%, दक्षिण 24 परगना 89.78% और मालदा का पास प्रतिशत 87.11% रहा है.  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले साल (2023) में माध्यमिक परीक्षा 23 फरवरी से 4 मार्च तक आयोजित की जाएगी.


ऐसे चेक करें रिजल्ट



  • स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र-छात्राएं सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक साइट wbresults.nic.in और wbbse.wb.gov.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद वह होमपेज पर पश्चिम बंगाल माध्यमिक रिजल्ट 2022 के लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: अब उन्हें अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके लॉग इन करना होगा.

  • स्टेप 4: अब छात्र सबमिट पर क्लिक करें.

  • स्टेप 5: इसके बाद छात्र का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.


​JEE Mains 2022 Registration: जेईई मेन दूसरे सत्र के लिए आवेदन फॉर्म जारी, इस तरह से करें आवेदन


​CCI Recruitment 2022: सीमेंट ​कंपनी में करना है काम तो करें अप्लाई, कई पदों पर​ निकली​ वैकेंसी, जल्द करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI