WB WBBSE Madhyamik Result 2022: बेसब्री से बोर्ड परीक्षा के नतीजों (WB WBBSE Madhyamik 10th Result 2022) का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं का इंतजार अब खत्म हो गया है. छात्र wb10.abplive.com और बोर्ड की आधिकारिक साइट wbbse.wb.gov.in और wbresults.nic.in  पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.


इस साल बोर्ड की परीक्षा में 86.60 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं, जबकि पश्चिमी मिदनापुर जिले का पास प्रतिशत सबसे अधिक रहा है. इस जिले का पास प्रतिशत 97.63% है.  पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में इस साल अर्नब घोरई और रौनक मंडल ने 693 अंकों के साथ परीक्षा में टॉप किया है. रौनक और अर्नब पहले स्थान के लिए बराबरी पर हैं. बांकुरा के रहने वाले अर्नब घराई रामहरीपुर रामकृष्ण मिशन हाई स्कूल में पढ़ते हैं. जबकि रौनक मंडल बर्दवान के सीएमएस स्कूल के छात्र हैं.


इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में छात्र छात्राओं से आगे हैं. छात्रों का पास प्रतिशत 88.59% प्रतिशत है, जबकि छात्राओं का पास प्रतिशत 85% है. 11 लाख छात्र-छात्राओं ने 10वीं क्लास की परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था. जिसमें से 10,98,775 विद्यार्थियों ने माध्यमिक परीक्षा दी और 9,49,927 ने परीक्षा पास की. हालांकि पिछले साल पास परसेंटेज 100 फीसदी थी, इसका एक बड़ा कारण कोरोना था. छात्र-छात्राएं आज से ही कैंप ऑफिस के कार्यालयों से अपनी मार्कशीट ले सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अगले वर्ष (2023) में माध्यमिक परीक्षा 23 फरवरी से 4 मार्च तक आयोजित की जाएगी.


​Career in Arts: ​कला के क्षेत्र में है सुनहरा भविष्य, ​12वीं ​के बाद इन विषयों का करें चुनाव


​JEE Mains 2022 Registration: जेईई मेन दूसरे सत्र के लिए आवेदन फॉर्म जारी, इस तरह से करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI