Resume and CV Difference: सभी की प्रोफेशनल जिंदगी में दो शब्द बेहद महत्वपूर्ण हो गए हैं. जिन्हें हम हर रोज सुनते हैं और वो शब्द हैं - रिज्यूम और सीवी. बहुत सारे लोगों को लगता है कि ये दोनों ही डॉक्युमेंट एक ही हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. ये दोनों ही कई मायनों में एक दूसरे से काफी अलग हैं. आईए जानते हैं कैसे ये दोनों एक दूसरे अलग हैं.


रिज्यूम
रिज्यूम इस डॉक्यूमेंट में आप अपने वर्क एक्सपीरियंस, स्किल और नौकरी से संबंधित योग्यता के बारे में एक या फिर दो पेजों में समरी लिखते हैं. रिज्यूम उम्मीदवार के वर्क एक्सपीरियंस और जॉब स्किल पर केंद्रित होता है. इसमें अभ्यर्थी की शैक्षिक योग्यता पर कम फोकस किया जाता है. साथ ही इसका आकर्षक और क्रिएटिव होता है.


सीवी
सीवी एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जो उम्मीदवार के एकेडमिक करियर और प्रोफेशनल हिस्ट्री का ओवरव्यू प्रदान करता है. इसमें उम्मीदवार के पब्लिकेशन, कॉन्फ्रेंस, एजुकेशनल हिस्ट्री, शोध से जुड़ी जानकरी शामिल होती हैं. इसके साथ ही सीवी कितने भी पेज का बनाया जा सकता है. सीवी 10 पेज से भी ज्यादा का बनाया जा सकता है.


​​HBCSE Jobs 2022: होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन में निकली कई पदों पर वैकेंसी, इस तरह करें आवेदन


रिज्यूम और सीवी में अंतर


उद्देश्य: रिज्यूम का इस्तेमाल एकेडमिक पोजीशन को छोड़कर सभी नौकरियों के लिए किया जाता है. जबकि सीवी का इस्तेमाल हम एकेडमिक पोजीशन या फिर ग्रेजुएट स्कूल प्रोग्राम के लिए आवेदन करते समय करते हैं.


स्कोप: रिज्यूम में आवेदक के वर्क एक्सपीरियंस, स्किल और पिछली नौकरी से जुड़ी जानकारी पर एक या दो पेज होते हैं. वहीं, अगर सीवी की बात करें तो इसमें एकेडमिक करियर और प्रोफेशनल हिस्ट्री का ओवरव्यू होता है.


लंबाई: रिज्यूम की लंबाई एक-दो पेज के बीच होती है, इसमें केवल आवेदक के पिछले 10-15 सालो का एक्सपीरियंस शामिल होता है. वहीं, सीवी अगर बात की जाए तो उम्मीदवार इसमें नई जानकारी जोड़ते रहते हैं. ये 10 पेजों से भी बड़ा हो जाता है.


​​BIS Jobs 2022: 275 से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन, नहीं बचा ज्यादा समय


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI