UPSSSC PET 2021: रिवाइज्ड आंसर-की जारी, उम्मीदवारों को कुछ प्रश्नों के मिलेंगे फुल मार्क्स
UPSSSC PET 2021 को 24 अगस्त 2021 को आयोजित किया गया था. आयोग ने अब upsssc.gov.in पर परीक्षा के लिए रिवाइज्ड आंसर-की जारी कर दी है.
UPSSSC PET 2021: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग UPSSSC PET 2021 रिवाइज्ड आंसर-की जारी कर दी है. जो उम्मीदवार प्रीलिमनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट 2021 के लिए उपस्थित हुए थे , वे UPSSSC की आधिकारिक साइट upsssc.gov.in पर जाकर रिवाइज्ड आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा 24 अगस्त 2021 को दो पालियों में आयोजित की गई थी.
आंसर-की 24 अगस्त को जारी की गई थी
आंसर-की 24 अगस्त को जारी की गई थी और उम्मीदवारों को 31 अगस्त तक आंसर-की के खिलाफ ऑब्जेक्शन दर्ज करने की अनुमति दी गई थी. ऑब्जेक्शन को ध्यान में रखते हुए सब्जेक्ट एक्सपर्ट ने BETA 21 आंसर-की में कोई बदलाव नहीं किया है. हालाँकि, GAMMA 21 उत्तर कुंजी में परिवर्तन किए गए हैं. आयोग द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, तीन प्रश्न गलत थे और एक प्रश्न का उत्तर गलत था.
आयोग ने आधिकारिक नोटिस में ये कहा है
रिवाइज्ड आंसर-की को लेकर जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि दूसरी शिफ्ट के प्रश्न पत्र में 3 प्रश्न गलत पाए गए थे और पहले प्रश्न के आंसर 1 में भी संशोधन किया गया है. इसलिए, आयोग ने कहा है कि जिन छात्रों ने परीक्षा की दूसरी पाली में उन प्रश्नों को हल करने का प्रयास किया, उन्हें गलत पाए गए प्रश्नों के लिए पूरे अंक मिलेंगे. उसके लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
UPSSSC PET रिवाइज्ड आंसर-की 2021 कैसे डाउनलोड करें
- आंसर-की के रिवाइज्ड वर्जन को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
- UPSSSC की आधिकारिक साइट upsssc.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर उपलब्ध UPSSSC PET रिवाइज्ड आंसर-की 2021 लिंक पर क्लिक करें.
- एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवारों आंसर-की चेक कर सकते हैं.
- पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास लेकर रख लें.
उम्मीदवार ध्यान दें कि अधिकारियों ने UPSSSC PET 2021 परिणाम की तारीख घोषित नहीं की है. इस पर अपडेट जल्द ही आने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें
DFCCI 2021: जूनियर मैनेजर सहित कई पदों पर भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी, देखें यहां
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI