Karnataka PGCET 2021: कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी ने कर्नाटक PGCET 2021 परीक्षाओं के लिए रिवाइज्ड शेड्यूल जारी कर दिया है. अथॉरिटी ने M.Tech, M.Arch और ME, MCA और MBA प्रोग्राम के लिए रिवाइज्ड शेड्यूल जारी किया है जिनके लिए कर्नाटक PGCET परीक्षा आयोजित की जाती है. कर्नाटक PGCET 2021 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले रिवाइज्ड शेड्यूल को आधिकारिक वेबसाइट cetonline.karnataka.gov.in   पर जाकर चेक कर सकते हैं.


ये है परीक्षा का रिवाइज्ड शेड्यूल
आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार ME, M.Tech और M.Arch परीक्षाएं 13 नवंबर, 2021 को आयोजित की जाएंगी, जबकि एमबीए और एमसीए परीक्षा 14 नवंबर 2021 को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार ऑफिशियल शेड्यूल में परीक्षा की ड्यूरेशन और टाइम को चेक कर सकते हैं.


कर्नाटक PGCET 2021 परीक्षा के प्रत्येक पेपर की अवधि दो घंटे होगी
कर्नाटक PGCET 2021 परीक्षा प्रत्येक पेपर के लिए दो घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों को कर्नाटक PGCET एडमिट कार्ड पर मेंशन समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना जरूरी है. कर्नाटक पीजीसीईटी 2021 के एडमिट कार्ड में छात्रों का नाम और रोल नंबर, परीक्षा का नाम, परीक्षा का शेड्यूल और रिपोर्टिंग समय, परीक्षा की अवधि और परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए निर्देश जैसी डिटेल्स शामिल होंगी.


नोट- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से संबंधित लेटेस्ट व अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट cetonline.karnataka.gov.in  पर विजिट करें. 


ये भी पढ़ें


IBPS Clerk Exam 2021 Preparation Tips: दिसंबर में होगी प्रीलिम्स परीक्षा 2021, यहां जानें सेक्शन वाइज एग्जाम की तैयारी के Tips


CBSE Board Exam 2022 Pattern: सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का एग्जाम पैटर्न कैसा होगा, जानें यहां



 



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI