फिल्म 'सैराट' की एक्ट्रेस ने बिना स्कूल गए 10वीं में हासिल किए 66.40% अंक
नई दिल्ली: मराठी की सुपरहिट फिल्म 'सैराट' से सुर्खियों बटोरने वाली अभिनेत्री रिंकू राजगुरु ने दसवीं की परीक्षा में अच्छे मार्क्स हासिल किए हैं. रिंकू को मराठी में 83, हिंदी में 87, अंग्रेजी में 59, गणित में 48, विज्ञान में 42 और समाजशास्त्र में 50 अंक मिले हैं. इस तरह रिंकू ने 66.40 फीसदी मार्क्स हासिल किए हैं. रिंकू के ये मार्क्स इस मायने में भी ज्यादा है क्योंकि रिंकू पिछले एक साल से स्कूल नहीं गई हैं.
रिंकू 8वीं क्लास में थीं जब 'सैराट' फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई थी. 9वीं क्लास में रिंकू को 84 फीसदी अंक मिले थे. 'सैराट' 2016 में रिलीज हुई, इस फिल्म के रिलीज होने के बाद रिंकू काफी लोकप्रिय हो गईं. 10वीं क्लास में रिंकू अपने फैंस के कारण स्कूल नहीं जा पाती थीं. इसलिए उन्होंने 10वीं क्लास के एग्जाम स्कूल के बाहर देने का फैसला लिया. काफी बिजी रहने वाली रिंकू को पढ़ाई करने के लिए बेहद ही कम समय मिला. इस बेहद कम समय में भी रिंकू ने अच्छा करके दिखाया.
रिंकू अपने फैंस के बीच इतनी पॉपुलर हो गई हैं कि उन्हें परीक्षा से पहले अपना एग्जाम सेंटर तक बदलवाना पड़ गया था.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI