Roger Federer Retirement: टेनिस के बेताज बादशाह और स्विट्जरलैंड के स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर ने संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर इसका एलान किया. वह अगले हफ्ते लंदन में होने वाले 'लेवर कप' के बाद टेनिस को हमेशा के लिए अलविदा कह देंगे. रोजर फेडरर खेल की वजह से अपनी पढ़ाई को ज्यादा आगे नहीं ले जा पाए. उनका ध्यान खेल में ही रमा रहा, लेकिन पढ़ाई को लेकर उन्हें स्विट्जरलैंड और अफ्रीका में मुहिम छेड़ रखी है. आइए जानते हैं रोजर फेडरर कितने पढ़े-लिखे  हैं और क्या वह कॉलेज गए हैं? 


पढ़ाई के महत्व को काफी समझते हैं फेडरर 


फेडरर खुद कम पढ़े लिखे हैं, लेकिन वह पढ़ाई के महत्व को काफी समझते हैं. वह कभी भी कॉलेज नहीं गए. 16 साल की उम्र में उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी. रोजर फेडरर 6 साल की उम्र से ही टेनिस प्रतियोगिताएं जीत रहे हैं. उन्होंने 16 साल की उम्र में स्विस नेशनल टेनिस सेंटर में जाना शुरू कर दिया था. जिसके वजह से स्कूल जाना भी बंद कर दिया. उन्होंने अपनी पूरा करियर टेनिस को ही समर्पित कर दिया था अब उनके लिए यह जरूरी नहीं था कि वे आगे की पढ़ाई करें. जब वह 12 साल थे तो वह सारे खलों को छोड़कर सिर्फ टेनिस पर ध्यान देना शुरू किया. 


दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम जीतने वाले खिलाड़ी हैं फेडरर 


देखा जाए तो रोजर ने पढ़ने से ज्यादा अपना ध्यान खेल-कूद पर लगाया. कई बार रोजर ने शिक्षा को लेकर मीडिया प्लेटफॉर्म पर बात की है वह अपना ज्यादा वक्त स्कूल में नहीं बिता पाए, लेकिन वह शिक्षा के महत्व को समझते हैं और इसे वह एक ह्यूमन राइट मानते हैं. फेडरर दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम जीतने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपने करियर में कुल 20 ग्रैंड स्लैम जीते. इनमें छह ऑस्ट्रेलियन ओपन, एक फ्रेंच ओपन, आठ विम्बलडन और पांच यूएस ओपन का खिताब शामिल है. 


ये भी पढ़ें-


​​PRL Recruitment 2022: फिजिकल रिसर्च लेबोरेटरी में निकली असिस्टेंट सहित 17 पद पर वैकेंसी, ग्रेजुएट करें अप्लाई


​MPPEB PVFT Registrations 2022: मध्यप्रदेश वेटरनरी एंड फिशरीज टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां पढ़ें डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI