सरकारी नौकरी: रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) के 798 पदों पर बहाली के लिए भारतीय रेलवे ने आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके लिए आवेदन करने की शुरुआत 1 जनवरी, 2019 से होगी और कैंडिडेट 30 जनवरी तक फॉर्म भर सकेंगे. अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग की तर्ज पर सैलरी दी जाएगी. चयनित कैंडिडेट को रेलवे के किसी भी जोन में पदस्थापित किया जा सकेगा.


किन पदों पर कितनी है वैकेंसी-


कॉस्टेबल (वाटर कैरियर)- 452 पोस्ट


कॉस्टेबल (सफाईवाला)- 199 पोस्ट


कॉस्टेबल (वाशर मैन)- 49


कॉस्टेबल (बार्बर)- 49 पोस्ट


कॉस्टेबल (माली)- 7 पोस्ट


टेलर ग्रेड तीन- 20 पोस्ट


कॉबलर ग्रेड तीन- 22 पोस्ट


योग्यता-
इन पदों पर वैसे कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं जो किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास हैं.


उम्र सीमा-
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट की उम्र सीमा 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के लोगों को नियमानुसार छूट मिलेगी.


चयन की क्या है प्रक्रिया-
कैंडिडेट का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के जरिए किया जाएगा.


यह भी पढ़ें-


किसानों को नए साल की सौगत देने की तैयारी, अन्नदाताओं के लिए मोदी सरकार खोलेगी खज़ाना

ABP न्यूज़ के स्टिंग का असर: एसपी ने कहा- ये BJP के भ्रष्टाचार का सबूत, सीएस ने 11 बजे तक मांगी रिपोर्ट

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI