सरकारी नौकरी: रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) सब इंस्पेक्टर (एसआई) 2018 परीक्षा का परिणाम रेलवे ने जारी कर दिया है. कैंडिडेट इस वेबसाइट- si2.rpfonlinereg.org. पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. सब इंस्पेक्टर पोस्ट पर चयन के लिए कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा ली गई थी.


आरपीएफ एसआई 2018 की परीक्षा पिछले साल दिसंबर महीने में आयोजित की गई थी. इसके तहत कुल 1120 सब इंस्पेक्टर के पदों पर कैंडिडेट का चयन किया जाना है. इसमें 819 पद पुरुष के लिए हैं जबकि 301 पद महिलाओं के लिए रखे गए हैं.


जिन भी कैंडिडेट का चयन सब इंस्पेक्टर के पोस्ट पर अंतिम रूप से होगा उन्हें सातवें पे कमीशन के लेवल 6 कर्मचारी के तहत 35,400 रुपए की शुरुआती सैलरी मिलेगी. इस सैलरी के ऊपर विभिन्न भत्ते मिलेंगे.


इस परीक्षा में सफल हुए छात्र अब फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट(पीईटी)और फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (पीएमटी) में हिस्सा लेंगे. इस प्रक्रिया के बाद कैंडिडेट का डॉक्यूमेंट सत्यापित किया जाएगा.


कैसे चेक करें रिजल्ट-
1. रिजल्ट जानने के लिए सबसे पहले इस वेबसाइट पर जाएं si2.rpfonlinereg.org
2. यहां कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्टेड फॉर पीएमटी, पीईटी और डीवी वाले लिंक पर क्लिक करें
3. यहां CTRL+F दबाकर लिस्ट में अपना नाम ढूंढने के लिए रोल नंबर इंटर करें
4. रिजल्ट में नाम मिलने के बाद पीडीएफ को सेव कर लें


यह भी पढ़ें-


सरकारी नौकरी: FCI में निकली हजारों नौकरियां, यहां जानें महत्वपूर्ण तारीख

UGC NET June 2019: एक मार्च से भरे जाएंगे फॉर्म, बदले हुए सिलेबस पर होगा एग्जाम

फ्लाइट टिकट कैंसिल करने पर बुकिंग के 24 घंटे बाद तक नहीं लगेगा कोई चार्ज, नए पैसेंजर चार्टर में प्रावधान

देखें वीडियो-


 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI