RPSC ACF and Forest Range Officer Grade I New Exam Date out: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने वन संरक्षक एवं फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर ग्रेड प्रथम (वन विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2018 की परीक्षा तिथि का ऐलान कर दिया है. इस परीक्षा से संबंधित आधिकारिक नोटिस आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है. जो कैंडिडेट्स वन संरक्षक एवं फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर ग्रेड प्रथम के पदों पर भर्ती होने के लिए आवेदन किया था. वे इस परीक्षा से संबंधित शेड्यूल को आयोग की वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in से चेक कर सकते हैं.
आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक़ वन संरक्षक एवं फॉरेस्ट रेंज भर्ती परीक्षा 2018 का आयोजन 22 फरवरी, 2021 से 1 मार्च 2021 तक किया जाएगा. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 204 पदों को भरा जाना है.
बतादें कि आयोग ने इससे पहले इस भर्ती परीक्षा के लिए 20 अगस्त 2020 को ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिस के माध्यम से परीक्षा तिथियों की घोषणा की थी. नोटिस के मुताबिक़ इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 20 सितंबर 2020 से 27 सितंबर 2020 के बीच राज्य के सभी संभागीय जिला मुख्यालयों पर किया जाना था.
परीक्षा का डिटेल शेड्यूल भी जारी कर दिया गया था. परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक़ यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाने वाली थी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक संचालित की जानी थी. परन्तु आयोग ने 14 सितंबर 2020 को एक नोटिफिकेशन जारी कर इस परीक्षा को स्थगित कर दिया.
बतादें कि कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के बढ़ते मामलों और विभिन्न विश्वविद्यालयों द्वारा परीक्षा कार्यक्रम घोषित किए जाने की वजह से 20 सितंबर 2020 से 27 सितंबर 2020 के बीच आयोजित की जाने वाली आरपीएससी वन संरक्षक एवं फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर परीक्षा 2018 को स्थगित कर दिया गया.
राजस्थान लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष भूपेन्द्र यादव के कार्यकाल में यह पहली परीक्षा की तारीख जारी की गई है. आयोग ने बताया है कि आरपीएससी वन संरक्षक एवं फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर भर्ती परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम समय पर जारी कर दिया जाएगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI