RPSC ACF & Forest Range Officer: आरपीएससी ACF & फारेस्ट रेंज ऑफिसर भर्ती परीक्षा की नई तारीख घोषित, पढ़ें डिटेल्स
RPSC ACF & Forest Range Officer New Exam Date: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने सहायक वन संरक्षक एवं फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर ग्रेड प्रथम (वन विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2018 की नई परीक्षा तारीख को बदल दिया गया है. आइये जानें बदलने के बाद नई तारीख क्या है?
RPSC ACF & Forest Range Officer New Exam Date 2020: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने सहायक वन संरक्षक एवं फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर ग्रेड प्रथम (वन विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2018 की नई परीक्षा तारीख का ऐलान कर दिया गया है. परीक्षा की नई तारीख से संबंधित नोटिस आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी की गई है.
आयोग द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक़ सहायक वन संरक्षक एवं फारेस्ट रेंज ऑफिसर ग्रेड 1 प्रतियोगिता परीक्षा, 2018 राजस्थान के समस्त संभागीय जिला मुख्यालयों पर अब 18 फरवरी 2021 से 20 फरवरी 2021 व 22 फरवरी 2021 से 26 फरवरी 2021 को आयोजित की जायेगी. इसके पहले यह परीक्षा 22 फरवरी, 2021 से 1 मार्च 2021 तक आयोजित किया जाना था. इसके पहले भी यह परीक्षा एक बार स्थगित की जा चुकी है. पहले इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 20 सितंबर 2020 से 27 सितंबर 2020 के बीच किया जाना था. लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते इस एग्जाम को स्थगित कर दिया गया था.
उल्लेखनीय है कि राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने सहायक वन संरक्षक एवं फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर ग्रेड प्रथम (वन विभाग) के कुल 204 पदों पर भर्ती के लिए अप्रैल 2018 में आवेदन आमंत्रित किया था. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 27 अप्रैल 2018 से शुरू होकर 31 मई 2018 तक चली थी. तथा इसकी परीक्षा 28 से 31-08-2019 & 02 से 05-09-2019 तक होनी थी जिसे स्थगित कर दिया गया. इसके बाद 4 फरवरी 2020 से ऑनलाइन एप्लीकेशन की विंडो फिर से खोल दी गई और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 4 फरवरी 2020 से 23 फरवरी 2020 तक चली. जिसकी परीक्षा एक बार स्थगित करने के बाद अब फरवरी 2021 में आयोजित की जायेगी. इस परीक्षा का पूरा कार्यक्रम बाद में घोषित किया जायेगा. इस परीक्षा के जरिए 204 पदों पर भर्ती की जानी है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI