RPSC ACF 2018 Postponed: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन, अजमेर ने आरपीएससी एसीएफ एग्जाम 2018 जोकि सितंबर 2020 को आयोजित होना था, स्थगित कर दिया है. यह रिक्रूटमेंट फॉरेस्ट डिपार्टमेंट द्वारा किया जाना है, जिसके अंतर्गत असिस्टेंट फॉरेस्ट कंजर्वेटर और फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर ग्रेड वन का सेलेक्शन किया जाएगा. अभी परीक्षा की नई तारीखों के विषय में कोई सूचना प्रेषित नहीं की गई है. हालांकि ऐसी आशा है कि जल्द ही परीक्षा तारीखें घोषित होंगी. ताजा और विस्तार से जानकारी के लिए कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे समय-समय पर आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट देखते रहें. परीक्षा की नई तारीखें भी यहीं घोषित होंगी. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है – rpsc.rajasthan.gov.in. आपकी जानकारी के लिए बता दें पहले यह परीक्षा 20 से 27 सितंबर 2020 के मध्य आयोजित होनी थी जो अब नहीं होगी. यह निर्णय राजस्थान में कोरोना के बढ़ते केसेस को देखते हुए लिया गया है.


अन्य जानकारियां –


इन पदों के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन आरंभ हुए थे 04 फरवरी 2020 को और आवेदन करने की अंतिम तारीख थी, 23 फरवरी. इसी प्रकार ईडब्ल्यूएस के लिए करेक्शन विंडो खुली थी 07 से 15 मार्च 2020 तक के लिए. अब जहां तक बात परीक्षा तारीख, एडमिट कार्ड रिलीज तारीख और रिजल्ट घोषित होने की तारीख की है तो ये तीनों ही तारीखें अभी डिक्लेयर नहीं की गई हैं.


ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिस में कमीशन ने कहा है कि राजस्थान में कोरोना के केसेस बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसे देखते हुए आरपीएससी एसीएफ परीक्षा 2018 को फिलहाल स्थगित किया जाता है. अभी परीक्षा तारीख साफ नहीं हुई है लेकिन यह साफ है कि परीक्षा से कम से कम सात दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. इस बार इन वैकेंसीज की संख्या भी बढ़ाई गई है. पहले यह परीक्षा 70 पदों के लिए होनी थी जिसे अब बढ़ाकर 105 कर दिया गया है. बाकी किसी अन्य विषय में ज्यादा जानकारी चाहते हों तो वेबसाइट पर जा सकते हैं.


IAS Success Story: असफल हुए पर नहीं मानी हार, गलतियों को सुधार यूं बनें IAS, आशीष कुमार

असम टीचर रिक्रूटमेंट 2020 के अंतर्गत 5043 पदों पर निकली वैकेंसी, dee.assam.gov.in पर करें अप्लाई   

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI