RPSC Admit Card 2022: आयोग ने जारी किया ग्राउंड वाटर डिपार्टमेंट परीक्षा का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
RPSC Admit Card 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने ग्राउंड वाटर डिपार्टमेंट ने लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है.
RPSC Admit Card 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने ग्राउंड वाटर डिपार्टमेंट में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है वे आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इन पदों पर लिखित परीक्षा का आयोजिन 1 अगस्त को होने वाला है.
जानें परीक्षा डिटेल्स
आयोग द्वारा इन पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 1 अगस्त और 2 अगस्त को सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक और 2 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा अजमेर जिला मुख्यालय पर होगी. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड के अलावा फोटो युक्त पहचान पत्र साथ ले जाना अनिवार्य है. सभी उम्मीदवारों को राज्य और केंद्र सरकार द्वारा कोरोना के संबंध में जारी गाइडलाइंस का पालन करना होगा.
जानें कैसे डाउनलोड करें
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- फिर होम पेज पर दिख रहे है ‘Admit Card for Ground Water Department Recruitment 2022’ के लिंक पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां ‘Ground Water Dept. Recruitment 2022’ के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद ‘Get Admit Card’ के लिंक पर क्लिक करें और सभी आवश्यक जानकारी भरें.
- अब आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.
जानें वैकेंसी डिटेल्स
इस प्रक्रिया के माध्यम से जूनियर जियोफिजिसिस्ट के 5 पद, जूनियर हाइड्रोजियोलॉजिस्ट के 8 पद, टेक्निकल असिस्टेंट (केमिस्ट्री) के 4 पद और टेक्निकल असिस्टेंट (हाइड्रोजियोलॉजी) के 36 पद सहित कुल 53 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों पर भर्ती के लिए 3 फरवरी से 2 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे.
UPSC Success Story: कभी बिहार से दिल्ली आकर बेचे थे अंडे, फिर कड़ी मेहनत कर पास की UPSC परीक्षा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI