RPSC AAO & Chemist Exam Admit Card Released: जिन उम्मीदवारों ने राजस्थान में सहायक कृषि अधिकारी और केमिस्ट भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था, उनके लिए अच्छी खबर है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) द्वारा सहायक कृषि अधिकारी भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वह आरपीएससी की आधिकारिक साइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवेदन संख्या और जन्म तिथि का इस्तेमाल करना होगा.


RPSC AAO & Chemist Exam Admit Card: इस दिन होगी परीक्षा
आरपीएससी द्वारा एएओ परीक्षा का आयोजन 28 मई को किया जाएगा. जबकि केमिस्ट परीक्षा 29 मई को निर्धारित है. दोनों परीक्षा एक ही सत्र में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित किए जाएंगे. भर्ती परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


RPSC AAO & Chemist Exam Admit Card: आरपीएससी एएओ और केमिस्ट एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड



  • चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.

  • चरण 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर, एएओ और केमिस्ट एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

  • चरण 3: अब उम्मीदवार अपनी लॉगिन डिटेल्स डाल कर सबमिट कर दें.

  • चरण 4: इसके बाद उम्मीदवार एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें.

  • चरण 5: अंत में उम्मीदवार एडमिट कार्ड का परीक्षा के प्रिंट आउट निकाल लें.


यह भी पढ़ें-


AIIMS Bhopal Recruitment 2022: एम्स भोपाल में प्रोफेसरों के पदों पर निकली भर्तियां, 12 जून तक कर सकते हैं आवेदन


DSSSB Result 2022: 18 जुलाई 2021 को हुई पीजीटी और टीजीटी की परीक्षा का परिणाम घोषित, आधिकारिक वेबसाइट से देखें रिजल्ट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI