RPSC 2020: विभिन्न परीक्षाओं की आंसर की हुयी रिलीज, यहां जानें विस्तार से
Rajasthan Public Service Commission ने वेटनेरी ऑफिसर और लाइब्रेरियन ग्रेड टू पदों की आंसर की 2020 रिलीज कर दी है. आधिकारिक वेबसाइट पर करें चेक.
RPSC Answer Key 2020 Released: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने वेटनरी ऑफिसर और लाइब्रेरियन ग्रेड टू पदों की आंसर की 2020 आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज कर दी है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की यह लिखित परीक्षा दी हो वे आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आंसर की चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है – rpsc.rajasthan.gov.in. इस बाबत आरपीएससी द्वारा जारी शॉर्ट नोटिस में यह कहा गया है कि राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने वेटनेरी ऑफिसर और लाइब्रेरियन ग्रेड टू पदों की आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी है. कैंडिडेट वहां से इसे चेक कर सकते हैं. आरपीएससी की यह परीक्षा लाइब्रेरियन ग्रेड टू 2019 और वेटनेरी ऑफिसर 2019 के लिए 02 अगस्त 2020 को संपन्न हुई थी.
इस समय तक कर सकते हैं ऑब्जेक्शन –
कैंडिडेट्स इस बात का भी ध्यान रखें कि इस परीक्षा के लिए ऑब्जेक्शन 23 सितंबर से 25 सितंबर 2020 के मध्य किए जा सकते हैं. इसके लिए भी कैंडिडेट को ऑनलाइन तरीका ही अपनाना होगा. राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑब्जेक्शन किया जा सकता है. जहां तक ऑब्जेक्शन के लिए फीस की बात है तो इस बाबत नोटिस में दिया है कि कैंडिडेट्स को प्रति प्रश्न 100 रुपए फीस देनी होगी. इन आंसर कीज पर ऑब्जेक्शन करने के लिए कैंडिडेट को अपने लॉगइन क्रेडेंशियल्स, एसएसओ पोर्टल और फिर रिक्रूटमेंट पोर्टल पर डालने होंगे. इन ऑब्जेक्शंस के साथ ऑथेंटिक प्रूफ भी देना होगा, वरना यह नहीं माने जाएंगे.
ऐसे डाउनलोड करें आंसर की –
आरपीएससी आंसर की डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो, answer key for veterinary officer 2019 या answer key librarian grade – 2 2019. इस पर क्लिक करते ही आंसर की पीडीएफ फॉरमेट में कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी. यहां से आंसर की डाउनलोड कर लें और चाहें तो भविष्य के लिए उसे संभालकर भी रख सकते हैं.
राजस्थान यूनिवर्सिटी यूजी एडमिशन 2020 की मेरिट लिस्ट हुयी जारी, ऐसे करें चेक IBPS PO परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड रिलीज, यहां से कर सकतें हैं डाउनलोडEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI