RPSC ASO Admit Card 2022 Released: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक सांख्यिकी अधिकारी एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह आधिकारिक साइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस भर्ती परीक्षा को 8 जुलाई 2022 को आयोजित किया जाएगा.
ये परीक्षा राज्य के कई केंद्रों पर आयोजित होगी. इस भर्ती के माध्यम से सहायक सांख्यिकी अधिकारी के कुल 218 रिक्त पदों को भरा जाना है. बिना एडमिट कार्ड के उम्मीदवारों को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. परीक्षा का समय दो घंटे का रखा गया है. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसंबर 2021 से शुरू हुई थी जो कि 21 दिसंबर 2021 तक चली थी.
ये मांगी थी योग्यता
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से मैथमेटिक्स, स्टैटिसटिक्स, इकोनॉमिक्स या कॉमर्स में मास्टर्स की डिग्री अधिकतम शैक्षणिक योग्यता मांगी गई थी. उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 40 वर्ष तय की गई थी. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के मुताबिक अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई थी.
इस प्रकार डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद होमपेज पर दिए गए Admit Card for Asst. Stats. Off (Eco. And Stats.) 2021 के लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब उम्मीदवार Asst. Statistical Officer 2021 के लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार Get Admit Card पर क्लिक करें.
- स्टेप 5: अब उम्मीदवार पेज पर मांगी गई जानकारी को दर्ज करें.
- स्टेप 6: इसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
- स्टेप 7: अब उम्मीदवार एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें.
- स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें.
RRB Group D: रेलवे ग्रुप डी भर्ती के लिए इस दिन से शुरू होगी परीक्षा, देखें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI