RPSC Assistant Statistical Officer: सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा 2021 का सिलेबस जारी, ऐसे देखें
RPSC: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने सहायक के पदों के लिए सिलेबस जारी किया है. अभ्यर्थी आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सिलेबस देख सकते हैं.
RPSC Assistant Statistical Officer Exam 2021 Syllabus: राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने असिस्टेंट सांख्यिकी अधिकारी (Assistant Statistical Officer) परीक्षा 2021 के लिए सिलेबस (Syllabus) जारी कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर सिलेबस (Syllabus) देख सकते हैं. प्लानिंग डिपार्टमेंट (Planning Department) के तहत सहायक सांख्यिकी अधिकारी के पद पर भर्ती के लिए परीक्षा (Exam) आयोजित की जाएगी.
सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा 2021 का पाठ्यक्रम ऐसे देखें
- आयोग की वेबसाइट (Official Website) https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जाएं.
- 'समाचार और कार्यक्रम' पर जाएं.
- 'सहायक के लिए पाठ्यक्रम सांख्यिकी अधिकारी-2021 योजना विभाग (अर्थशास्त्र एवं सांख्यिकी) लिंक पर क्लिक करें.
- सिलेबस पीडीएफ फॉर्मेट (PDF Format) में खुलेगा.
UPSC Recruitment 2022: यूपीएससी में निकलीं 78 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
होगी निगेटिव मार्किंग
अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए पाठ्यक्रम को सहेज और डाउनलोड (Download) कर सकते हैं. सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा 2021 के लिए अर्हक अंक 40 प्रतिशत हैं. पाठ्यक्रम के अनुसार बहुविकल्पीय (वस्तुनिष्ठ प्रकार) के 100 प्रश्न होंगे. सभी प्रश्न समान अंक के होंगे. नोटिस के मुताबिक निगेटिव मार्किंग होगी और हर गलत जवाब पर 1/3 अंक काटे जाएंगे. सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा 2021 (Assistant Statistical Officer Exam 2021) में दो भाग होंगे. भाग ए सामान्य ज्ञान पर आधारित होगा और 30 प्रश्नों के लिए 30 अंक का होगा, जबकि भाग बी अर्थशास्त्र, सांख्यिकी और गणित विषयों पर आधारित होगा और इसमें 70 अंकों के लिए 70 प्रश्न होंगे. आयोग के अनुसार, पेपर का मानक मास्टर डिग्री स्तर की परीक्षा का होगा.सम्बंधित सभी सूचनाओं और जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI