RPSC Headmaster Exam 2021: हेडमास्टर परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड जारी, 11 अक्टूबर को है एग्जाम
RPSC एडमिट कार्ड 2021 परीक्षा के दिन के लिए सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है. उम्मीदवारों को इसे परीक्षा हॉल में ले जाना अनिवार्य है, ऐसा न करने पर उन्हें परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी.
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने हेडमास्टर परीक्षा के लिए RPSC एडमिट कार्ड 2021 जारी कर दिया है. परीक्षा 11 अक्टूबर 2021 को कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे अब आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउलोड कर सकते हैं.
RPSC एडमिट कार्ड 2021 एक अनिवार्य और परीक्षा के दिन के लिए सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट में से एक है. उम्मीदवारों को इसे परीक्षा हॉल में ले जाना अनिवार्य है क्योंकि ऐसा नहीं करने की स्थिति में उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्हें परीक्षा समाप्त होने के बाद भी एडमिट कार्ड को सुरक्षित रखना चाहिए क्योंकि इससे उन्हें बाद के चरण में अपना परिणाम प्राप्त करने में मदद मिलेगी.
RPSC एडमिट कार्ड 2021 कैसे करें डाउनलोड
- आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- मेन पेज पर, 'महत्वपूर्ण लिंक्स' वाले सेक्शन पर क्लिक करें.
- अब हेडमास्टर परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड के नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.
- कैप्चा के साथ अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
- लॉगिन पर क्लिक करें.
- आपका आरपीएससी एडमिट कार्ड 2021 स्क्रीन पर आ जाएगा.
- परीक्षा के दिन और भविष्य के संदर्भों के लिए इसें डाउनलोड करें और प्रिंट लेकर रख लें.
परीक्षा दो पालियों में होगी आयोजित
उम्मीदवारों को अपने आरपीएससी एडमिट कार्ड 2021 में मेंशन सभी डिटेल्स को ध्यान से देखना चाहिए. किसी भी गड़बड़ी के मामले में, उन्हें फौरन इसकी सूचना देनी चाहिए. आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि हेडमास्टर परीक्षा दो पालियों में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ें
भारत में 1 लाख से ज्यादा स्कूल सिर्फ 1 टीचर के भरोसे हो रहे हैं संचालित - UNESCO रिपोर्ट
Kerala School Reopening: 1 नवंबर से केरल में खुलेंगे स्कूल, जानें नई गाइडलाइन्स में क्या कहा गया
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI