RPSC: सुरक्षा अधिकारी परीक्षा की आंसर की जारी, इस डायरेक्ट लिंक की लें मदद
RPSC Answer Key 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सुरक्षा अधिकारी परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
RPSC Protection Officer Answer Key 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने की ओर से आरपीएससी सुरक्षा अधिकारी परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई हैं. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल के हुए थे, वह आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आंसर की चेक कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं.
इस परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी 2023 को राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. आयोग की तरफ से पेपर I- सामान्य अध्ययन और पेपर II- कानून और सामाजिक कार्य के लिए उत्तर कुंजी जारी की गई है. उम्मीदवार आंसर की पर आपत्ति विंडो के माध्यम से आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं. आपत्ति विंडो 20 अप्रैल को खुलेगी और 22 अप्रैल 2023 को बंद हो जाएगी. उम्मीदवार एसएसओ पोर्टल की आधिकारिक साइट पर इस अवधि में उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. आपत्ति उठाने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न प्रसंस्करण शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान भी करना होगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आरपीएससी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.
RPSC Protection Officer Answer Key 2022: इस तरह डाउनलोड करें आंसर की
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आरपीएससी की आधिकारिक साइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद अभ्यर्थी होम पेज पर उपलब्ध आरपीएससी सुरक्षा अधिकारी उत्तर कुंजी 2022 लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार के सामने एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार अपने आंसर की जांच कर सकते हैं.
- स्टेप 4: अब उम्मीदवार पेज को डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार उत्तर कुंजी की एक हार्ड कॉपी निकाल कर अपने पास रख लें.
यहां क्लिक कर पेपर I की आंसर की डाउनलोड करें
यहां क्लिक कर पेपर II कानून की आंसर की डाउनलोड करें
यहां क्लिक कर पेपर II सामाजिक कार्य की आंसर की डाउनलोड करें
यह भी पढ़ें- Jobs 2023: जूनियर स्टोरकीपर सहित कई पद पर निकली भर्ती, 81 हजार मिलेगी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI