राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने आगामी राजस्थान पुलिस सब-इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. रजिस्टर्ड उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
राजस्थान पुलिस SI और PC परीक्षा 2021 13-15 सितंबर तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा सभी दिनों में दो सेशन में आयोजित की जाएगी सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक.
RPSC SI एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड कैसे करें
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- 'महत्वपूर्ण लिंक' सेक्शन के अंडर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- SI एग्जाम लिंक पर क्लिक करें और फिर ‘एडमिट कार्ड प्राप्त करें' बटन पर लिंक करें.
- रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और यूनिक टेक्स्ट दर्ज करें और सबमिट करें
- RPSC SI एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
- डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.
857 पदों पर होनी है भर्ती
RPSC ने इस साल फरवरी-मार्च में राजस्थान पुलिस में 857 सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे. इनमें से 663 पद सब इंस्पेक्टर AP (नॉन-TSP), 81 सब इंस्पेक्टर AP (TSP), 63 सब इंस्पेक्टर IB (नॉन-TSP), 38 प्लाटून कमांडर (नॉन-TSP), 11 सब इंस्पेक्टर एमबीसी (टीएसपी) और 1 सब इंस्पेक्टर आईबी (टीएसपी) के लिए है.
RPSC भर्ती तीन फेज में आयोजित करेगा लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षण और साक्षात्कार / व्यक्तित्व परीक्षण.
ये भी पढ़ें
JEE Main Session 4 Answer Key: JEE Main सेशन 4 की आंसर-की जारी, जानें कैसे उठा सकते हैं ऑब्जेक्शन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI