Rajasthan School Lecturer Recruitment 2018 Result and Merit List: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने अंग्रजी, भूगोल और पॉलिटिकल साइंस विषय के प्राध्यापक {स्कूली शिक्षा} भर्ती परीक्षा 2018 का रिजल्ट और कट-ऑफ मार्क्स लिस्ट जारी कर दिया है. राजस्थान स्कूल शिक्षा लेक्चरर भर्ती परीक्षा 2018 का रिजल्ट और मेरिट लिस्ट आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. आरपीएससी ने जिन विषयों के नतीजे व मेरिट लिस्ट {Cut of Marks} जारी किए हैं उनमें अंग्रेजी, राजनीति शास्त्र और भूगोल हैं.


अंग्रेजी, जियोग्राफी और पॉलिटिकल साइंस विषय के लिए लेक्चरर भर्ती परीक्षा  2018 में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स अपने रिजल्ट. मेरिट लिस्ट और कट ऑफ ऑफिशियल साईट से या फिर नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं.


RPSC School Lecturer (English) Result and Merit List (Main) के लिएडायरेक्ट लिंक


RPSC School Lecturer (English) Result and Merit List (Reserve) के लिएडायरेक्ट लिंक


RPSC School Lecturer (Geography) Result and Merit List (Main) के लिएडायरेक्ट लिंक


RPSC School Lecturer (Geography) Result and Merit List (Reserve) के लिएडायरेक्ट लिंक


RPSC School Lecturer (Political Science) Result and Merit List (Main) के लिएडायरेक्ट लिंक


आपको बतादें कि कुछ दिन पहले राजस्थान लोक सेवा आयोग ने ड्रॉईंग, हिन्दी, संस्कृत और राजस्थानी विषयों के लिए सूची जारी किया था, और अब आरपीएससी की वेबसाइट पर जारी लेटेस्ट सूचना के अनुसार, स्कूल लेक्चरर भर्ती का कट ऑफ मार्क्स (मुख्य सूची) व (आरक्षित सूची) जारी कर दी गई है.


राजस्थान स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2018: उल्लेखनीय है कि  राजस्थान लोक सेवा आयोग ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए विभिन्न विषयों में प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन (विज्ञापन सं.10) 14 अप्रैल 2018 को जारी किया था. इसके लिए लिखित परीक्षा का  शेड्यूल 31 अक्टूबर 2019 को जारी किया गया था.  आरपीएससी स्कूल शिक्षा लेक्चरर भर्ती 2018 के लिए परीक्षाएं 3 जनवरी 2020 से 13 जनवरी 2020 तक हुईं थीं, जबकि इसकी आंसर की 19 मई 2020 को जारी की गई थी. इसके बाद अब विषयवार रिजल्ट और मेरिट लिस्ट जारी करने का सिलसिला चल चुका है.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI