RPSC Lecturer Sanskrit Education Exam 2020 Update: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने दिनांक 11 मई 2020 से लेकर 14 मई 2020 तक आयोजित होने वाली प्राध्यापक (संस्कृत शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा -2018 को अपरिहार्य कारणों के चलते स्थगित कर दिया है. यह परीक्षा राजस्थान के अजमेर और जयपुर जिला मुख्यालयों पर दिनांक 11 मई 2020 से लेकर 14 मई 2020 तक दो पालियों में आयोजित होने वाली थी.


आयोग द्वारा नई परीक्षा तिथियों से सम्बंधित कोई जानकरी प्रदान नहीं की गयी है. प्राध्यापक (संस्कृत शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा -2018 को स्थगित करने के सम्बन्ध में दिनांक 27 मई 2020 को आयोग के सचिव आशीष गुप्ता गुप्ता द्वारा एक प्रेस-नोट भी जारी किया है. अभ्यर्थी परीक्षा स्थगन की अधिकारिक सूचना के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर की अधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं.


आपको स्मरण करा दें कि राजस्थान संस्कृत शिक्षा विभाग मंस 264 शिक्षकों की भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की गयी थी.


चयन प्रक्रिया- इन पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के ही आधार पर किया जाना था. इस लिखित परीक्षा के लिए दो प्रश्न-पत्र निर्घारित किये गए थे. जिसमें प्रथम प्रश्न-पत्र जनरल अवेयरनेस तथा जनरल स्टडीज का था तथा द्वीतीय प्रश्न-पत्र लिए गए विषय से सम्बंधित था.


नोट: अभ्यर्थी प्राध्यापक (संस्कृत शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा -2018 का विस्तृत पाठ्यक्रम आयोग की अधिकारिक वेबसाइट से डाउन लोड कर सकते है.


लॉक डाउन के कारण राजस्थान में स्थगित की गयी अन्य परीक्षायें-




  1. सबसे पहले 10 मई को आयोजित होने वाली राजस्थान पीईटी की परीक्षा.

  2. राजस्थान के गृह रक्षा विभाग में 2500 होमगार्डो की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को ही स्थगित कर दिया गया.

  3. राजस्थान हाईकोर्ट की ट्रांसलेटर भर्ती परीक्षा.

  4. राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा पशु चिकित्सा अधिकारी की भर्ती परीक्षा.

  5. राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा ही लाइब्रेरियन ग्रेड -2भर्ती परीक्षा जैसी कई अन्य परीक्षाएं भी स्थगित करनी पड़ी हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI