RPSC RAS Admit Card 2021: प्रिलिमनरी परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड जारी, 27 अक्टूबर को है एग्जाम
RPSC RAS Admit Card 2021:राजस्थान लोक सेवा आयोग ने RAS परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
RPSC RAS Admit Card 2021: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने स्टेट और सबऑर्डिनेट सर्विसेज कंबाइंड कंपीटिटिव प्रिलिमनरी परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. रजिस्टर्ड उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
RPSC RAS प्रीलिम्स 2021 परीक्षा 27 अक्टूबर को सुबह 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक आयोजित की जाएगी. गौरतलब है कि राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा कुल 988 रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है. इनमें 363 वैकेंसी स्टेट सर्विसेज के लिए और 625 सबऑर्डिनेट सर्विसेज के लिए हैं.
उम्मीदवारों को इस आधार पर किया जाएगा शॉर्टलिस्ट
उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और उसके बाद पर्सनैलिटी टेस्ट/वाइवा-वॉयस के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. प्रिलिमनरी परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न होंगे और अधिकतम 200 मार्क्स होंगे. परीक्षा तीन घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी.
RPSC RAS एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड कैसे करें
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- 'एडमिट कार्ड फॉर Raj.स्टेट एंड सब.सर्विसेज कॉम्ब.कॉम्प (प्री) एग्जाम 2021’ अंडर इंपोर्टेंट लिंक्स सेक्शन पर क्लिक करें.
- RAS परीक्षा लिंक पर क्लिक करें और फिर 'गेट एडमिट कार्ड' बटन पर क्लिक करें.
- आवेदन संख्या, जन्म तिथि और यूनिक टेक्स्ट दर्ज करें और सब्मिट करें
- RPSC RASएडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट भी लेकर रख लें.
एग्जाम पैटर्न
प्रारंभिक परीक्षा 3 घंटे की परीक्षा होगी. एग्जाम के लिए डिटेल्ड सिलेबस जारी किया जा चुका है. पेपर 200 मार्क्स का होगा और प्रश्नों का स्टैंडर्ड बैचलर डिग्री लेवल का होगा. आवेदन करने वाले कुल उम्मीदवारों में से लगभग 15000 को RPSC RAS मेन्स 2021 परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. वहीं मुख्य परीक्षा में 4 पेपर होंगे - सामान्य अध्ययन I, II और III और एक सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेजी का पेपर।. सभी पेपर 200-200 मार्क्स के होंगे.
नोट- उम्मीदवार लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ज्यादा जानकारी ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें
CUCET Result 2021: सेंट्रल यूनिवर्सिटीज CET 2021 परिणाम और फाइनल आंसर-की जारी, ऐसे करें चेक
SSC MTS Admit Card 2021: पेपर 1 एग्जाम के लिए SSC MTS एडमिट कार्ड 2020 जारी, ऐसे करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI