RPSC RAS Interview 2020: राजस्थान लोक सेवा आयोग {आरपीएससी} की आरएएस भर्ती परीक्षा 2018 एक बार फिर लटकती हुई नजर आ रही है. राजस्थान हाईकोर्ट ने 7 दिसंबर 2020 से होने वाले आरएएस भर्ती इंटरव्यू पर रोक लगा दी है. हालाँकि यह रोक 10 दिसंबर 2020 तक है. राजस्थान हाईकोर्ट ने कहा कि इस मामले में अगली सुनवाई अब 10 दिसंबर 2020 को होगी. तब तक के लिए इंटरव्यू को रोक देना चाहिए. हाईकोर्ट ने यह रोक आरएएस भर्ती-2018 की मुख्य परीक्षा में विभागीय मंत्रालयिक कर्मचारी और भूतपूर्व सैनिक कोटे में अपात्र अभ्यर्थियों को पास करने के कारण लगाया.


राजस्थान हाईकोर्ट के जस्टिस एसपी शर्मा ने यह अंतरिम निर्देश प्रेमसिंह राठौड़ व अमित शर्मा सहित अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए दिया. अधिवक्ता आरपी सैनी, अजात शत्रु मीना व अनीश शर्मा ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरपीएससी आरएएस मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 7 जुलाई 2020 को जारी किया था.  इसमें विभागीय मंत्रालयिक कोटे में उन कर्मचारियों को भी इंटरव्यू के लिए पात्र मान लिया गया जो विभागीय मंत्रालयिक कर्मचारी नहीं थे. इसी तरह भूतपूर्व सैनिक कोटे में भी अपात्र अभ्यर्थियों को चयनित कर इंटरव्यू के लिए बुला लिया.




बता दें कि राजस्थान लोक सेवा आयोग ने हाईकोर्ट की रोक हटने के बाद 9 जुलाई 2020 को आरएएस मुख्य परीक्षा 2018 का रिजल्ट जारी किया था. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1051 पदों पर भर्ती होनी है. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस भर्ती 2018 के तहत आरएएस प्रीलिम्स परीक्षा 2018 के लिए नोटिफिकेशन वर्ष 2018 में जारी किया था. राजस्थान हाईकोर्ट की सिंगल बैंच ने पिछले साल अप्रैल में प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्न संख्या 11 और 22 को हटाने सहित नए सिरे से रिजल्ट जारी करने के आदेश दिए थे. इसके खिलाफ आयोग ने खंडपीठ में याचिका दायर की. हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार पिछले वर्ष 25 और 26 जून को RPSC RAS मुख्य परीक्षा आयोजित करवाई गई.


इसके बाद सुरज्ञान सिंह और अन्य ने प्रारंभिक परीक्षा की कट ऑफ को लेकर याचिकाएं दायर की. इसका निस्तारण 30 जून 2020 को हुआ.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI