RPSC RAS Mains 2020 Detailed Scrutiny Application Form Released: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (आरपीएससी) ने आरपीएससी आरएएस मेन्स एग्जाम 2020 के लिए डिटेल्ड कम स्क्रूटिनी फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज कर दिए हैं. वे सभी कैंडिडेट्स जो मेन्स परीक्षा पास कर चुके हैं वे आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट से यह फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. यही नहीं यहां फॉर्म भरने के विषय में भी विस्तार से जानकारी दी हुई है, जिसे भी वेबसाइट से देखा जा सकता है. ऐसा करने के लिए आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है rpsc.rajasthan.gov.in.


आरपीएससी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, "वे सभी उम्मीदवार जो राजस्थान स्टेट सबऑर्डिनेट सर्विसेस कंबाइंड कांपटीटिव मेन्स एग्जाम 2018 पास कर चुके हैं, वे अब डिटेल्ट कम स्क्रूटिनी फॉर्म भर सकते हैं ". आपकी जानकारी के लिए बता दें इस परीक्षा का रिजल्ट 9 जुलाई 2020 को घोषित हुआ था. फॉर्म भरने का तरीका नीचे दिया हुआ है.


कैसे भरे फॉर्म –


फॉर्म भरने के लिए कैंडिडेट को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा. वहां होमपेज पर न्यूज सेक्शन नाम का कॉलम होगा, उस पर क्लिक करें. यहीं पर डिटेल्ड कम स्क्रूटिनी फॉर्म फॉर आरपीएससी कंबाइंड कांपटीटिव एग्जाम्स से संबंधित एक प्रेस नोट लिंक दिया होगा इस पर क्लिक करें. इतना करते ही आरपीएससी आरएएस डिटेल्ड कम स्क्रूटिनी फॉर्म खुल जाएगा जिसे अच्छी तरह और पूरा भरना है. इसे सावधानी से भरें और भविष्य के लिए इसकी एक हार्डकॉपी निकालकर संभालकर अपने पास जरूर रख लें.


महत्वपूर्ण जानकारियां –


इस फॉर्म के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक 24 अगस्त 2020 यानी आज एक्टिवेट किया गया है. स्क्रूटिनी फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 07 सितंबर 2020 है. कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि इस साल कमीशन द्वारा केवल ऑनलाइन फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे. कमीशन ने यह भी साफ किया है कि अंतिम तिथि के पहले फॉर्म जमा हो जाने चाहिए वरना बाद में उन्हें स्वीकार नहीं किया जाएगा.


KVS Admission 2020: केवी क्लास 2 से 11 में एडमिशन के लिए सैम्पल रजिस्ट्रेशन फॉर्म हुए उपलब्ध

गुवाहाटी यूनिवर्सिटी ने फाइनल सेमेस्टर एग्जाम्स के लिए जारी की एसओपी, यहां पढ़ें विस्तार से

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI