RPSC RAS Mains 2023: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान स्टेट एंड सबऑर्डिनेट सर्विसेज कंबाइंड कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन (RPSC RAS Mains 2023) के अंकों की घोषणा कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपने अंक देख सकते हैं. इसके अलावा कैंडिडेट्स यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के भी अपने मार्क्स चेक कर सकते हैं.


RPSC RAS Mains 2023: वेबसाइट पर लॉगिन कर देखें अपने अंक


उम्मीदवारों को अपने अंकों की जांच करने के लिए रोल नंबर और जन्मतिथि जैसी लॉगिन क्रेडेंशियल्स की जरूरत होगी. आयोग ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी उम्मीदवार की पात्रता शर्तें पूरी नहीं होती हैं, तो परिणाम घोषित होने के बाद भी उसकी उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Board 10th Result 2025 Date: बिहार बोर्ड जल्द जारी करेगा 10वीं का रिजल्ट, पिछले साल कब घोषित हुए थे नतीजे


RPSC RAS Mains 2023: काम की बात


RPSC RAS Mains 2023 की मुख्य परीक्षा 20 और 21 जुलाई 2024 को आयोजित की गई थी. आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि कोई उम्मीदवार निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा नहीं करता है, तो परिणाम जारी होने के बाद भी उसकी उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


यह भी पढ़ें- 


NASA में सबसे छोटी पोस्ट कौन-सी, यहां कर्मचारियों को कितने साल में मिलता है प्रमोशन?


RPSC RAS Mains 2023: ऐसे करें अपने अंक चेक



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद "RPSC RAS Mains 2023 Marks" लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार नए पेज पर अपनी लॉगिन जानकारी (रोल नंबर और जन्मतिथि) दर्ज करें.

  • स्टेप 4: अंक स्क्रीन पर दिख जाएंगे, इन्हें सेव कर लें और आगे के लिए प्रिंट  आउट निकाल लें.


यह भी पढ़ें- 


रेलवे में बंपर भर्ती! इन जोनों में भरे जाएंगे ALP के हजारों पद, जल्द शुरू होंगे आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI