जिन अभ्यर्थियों ने राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा, 2021 के लिए आवेदन किया था, उनके लिए अच्छी खबर है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा, 2021 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.


इस दिन होगा परीक्षा का आयोजन
आरपीएससी आरएएस मुख्य परीक्षा 2021 20 और 21 मार्च को राजस्थान के सभी जिला केंद्रों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी. सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक परीक्षा का आयोजन होगा.  


कोविड-19 को लेकर तैयारी
इस दौरान कोविड-19 से बचाव के सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा. साथ ही कोविड-19 से संक्रमित उम्मीदवारों के लिए आयोग ने अलग से तैयारी की है. ऐसे आवेदकों को अपनी मेडिकल रिपोर्ट अन्य कागजात के साथ examplanning.rpsc@rajasthan.gov.in पर ईमेल करनी होगी और 0145-2635255 पर सूचित करना होगा.


इस प्रकार एडमिट कार्ड करें डाउनलोड



  • चरण 1: सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.

  • चरण 2: अब होमपेज पर जाएं  Admit Card for Raj. State and Sub. Services Comb. Comp Exam (Mains) - 2021” पर क्लिक करें.

  • चरण 3: आरएएस परीक्षा लिंक पर क्लिक करें और फिर 'प्रवेश पत्र प्राप्त करें' बटन पर क्लिक करें.

  • चरण 4: आवश्यक क्रेडेंटिअल्स डालें.

  • चरण 5: अब एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें

  • चरण 6: इसके बाद भविष्य के के लिए एक प्रिंट आउट लें.


​​रेलवे के इस भर्ती अभियान में शामिल होने के लिए आज ही करें आवेदन, मिलेगी अच्छी सैलरी


​यूपी के बिजली विभाग में होने जा रही इन पदों पर भर्ती, 44 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी, जानें कौन कर सकेगा आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI