RPSC Recruitment 2018: 8162 सीनियर टीचर की पोस्ट के लिए यहां करें अप्लाई
RPSC Recruitment 2018: योग्य और रुचि रखने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर 9 जून तक एप्लिकेशन अप्लाई कर सकते हैं.
![RPSC Recruitment 2018: 8162 सीनियर टीचर की पोस्ट के लिए यहां करें अप्लाई RPSC Recruitment 2018: apply online for 8162 senior teachers post @rpsc.rajasthan.gov.in RPSC Recruitment 2018: 8162 सीनियर टीचर की पोस्ट के लिए यहां करें अप्लाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/11104508/rpsc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
RPSC Recruitment 2018: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने 8162 नई नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ये नोटिफिकेशन सेकेंडरी एजुकेशन डिपॉर्टमेंट में सीनियर टीचर की भर्ती के लिए है. योग्य और रुचि रखने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर 9 जून तक एप्लिकेशन अप्लाई कर सकते हैं.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन: https://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/RecruitmentAdvertisements/74FB00F82B814907BB79EEF840FC456E.pdf
रजिस्ट्रेशन पेज: https://sso.rajasthan.gov.in/register
ऑफिशियल वेबसाइट: https://rpsc.rajasthan.gov.in/
महत्वपूर्ण तारीख: एप्लिकेशन अप्लाई करने की शुरुआत: 10 मई, 2018 एप्लिकेशन अप्लाई करने की आखिरी तारीख: 9 जून, 2018 एप्लिकेशन करेक्शन की तारीख: 10 जून से 16 जून
आयु सीमा: न्यूनतम- 18 साल अधिकतम- 40 साल
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन: सीनियर टीचर (हिन्दी, इंग्लिश, गणित, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, सिंधी)- ग्रेजुएशन के साथ एजुकेशन में डिप्लोमा या डिग्री.
सीनियर टीचर (साइंस): फिजिकस, केमिस्ट्री, बॉयो-केमिस्ट्री, बॉटनी, माइक्रो-बायोलॉजी में ग्रेजुएशन के साथ एजुकेशन में डिप्लोमा या डिग्री.
सीनियर टीचर (सोशल साइंस): हिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, पॉलिटिकल साइंस, ज्योग्राफी में ग्रेजुएशन के साथ एजुकेशन में डिप्लोमा या डिग्री.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)