आरपीएससी ने जारी की एसओ परीक्षा की आंसर की, जानें किस दिन से उठा सकेंगे आपत्ति
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सांख्यिकी अधिकारी 2021-22 के पद के लिए मॉडल उत्तर कुंजी जारी की है.
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन (आरपीएससी) ने आयोजना विभाग में सांख्यिकी अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई लिखित परीक्षा की आंसर की जारी कर दी हैं. जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था, वह अब आयोग की आधिकारिक साइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आंसर की देख सकते हैं.
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन ने सांख्यिकी अधिकारी पद के लिए परीक्षा 18 दिसंबर 2021 को आयोजित कराई गई थी. जिसकी अब आयोग ने मॉडल आंसर की अपनी साइट पर अपलोड कर दी हैं. यदि किसी अभ्यर्थी को किसी प्रश्न के उत्तर में कोई आपत्ति हो तो वह 2 अप्रैल 2022 से 4 अप्रैल 2022 तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है. इसके लिए उसे प्रत्येक प्रश्न के 100 रुपये के आपत्ति शुल्क का भुगतान करना होगा. आपत्ति दर्ज कराने में कठिनाई होने पर उम्मीदवार recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ईमेल भेजकर सहायता प्राप्त कर सकते हैं या 9352323625 या 7340557555 पर संपर्क कर सकते हैं. उम्मीदवार अन्य किसी भी जानकारी के लिए आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
इस प्रकार देखें आंसर की
- चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन की आधिकारिक साइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- चरण 2: इसके बाद होम पेज पर दिख रहे ‘News and Events’ के सेक्शन में जाएं.
- चरण 3: अब ’30/03/2022 - Model Answer Key for Statistical Officer-2021′ के लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 4: अब उम्मीदवार के सामने RPSC Statistical Officer Model Answer Key 2021 का एक पीडीएफ खुल जाएगा.
- चरण 5: उम्मीदवार इस पीडीएफ को चेक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं.
प्रसार भारती ने बढ़ाई इन पदों पर आवेदन करने के लिए सीमा, ये है जरूरी योग्यता
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI