RPSC Sub Inspector पद के लिए इस तारीख से आयोजित होंगे इंटरव्यू, यहां देखें पूरा शेड्यूल
RPSC SI Interview Dates: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने एसआई फेज – 2 इंटरव्यू का शेड्यूल जारी कर दिया है. जानिए कब से शुरू होंगे साक्षात्कार और कब तक चलेंगे.
RPSC SI Interview Dates Released For Phase II: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सब-इंस्पेक्टर कंबाइंड कांपटीटिव एग्जाम 2021 के इंटरव्यू का शेड्यूल जारी कर दिया है. ये शेड्यूल फेज टू का है, जिसे आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है. आरपीएससी एसआई फेज टू के इंटरव्यू की तारीखें देखने के लिए कैंडिडेट्स को राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – rpsc.rajasthan.gov.in. वे कैंडिडेट्स जो साक्षात्कार की तारीखों की प्रतीक्षा कर रहे हों, वे यहां से शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
इन तारीखों पर होगा इंटरव्यू
शेड्यूल में दी जानकारी के मुताबिक आरपीएससी एसआई फेज II परीक्षा के लिए इंटरव्यू राउंड का आयोजन 06 फरवरी से 16 फरवरी 2023 के बीच होगा. यानी इंटरव्यू कई राउंड में आयोजित किए जाएंगे.
वे कैंडिडेट्स जिन्होंने सब इंस्पेक्टर पद के लिए हुई पीटी परीक्षा पास कर ली है, केवल वे ही इंटरव्यू देने के पात्र हैं. ये तारीखें फेज टू की हैं. फेज वन के तहत इंटरव्यू 23 जनवरी 2023 के दिन शुरू हुए थे और 02 फरवरी 2023 तक चलेंगे.
कुछ समय में जारी होंगे एडमिट कार्ड
आरपीएससी एसआई पद के लिए होने वाले इंटरव्यू के एडमिट कार्ड कुछ ही समय में जारी होंगे. ये एडमिट कार्ड कुछ समय में कमीशन की वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि परीक्षा वाले दिन अपने साथ सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स जरूर ले जाएं. किसी भी कैंडिडेट को हॉल टिकट और वैलिड फोटो आईडी के बिना एग्जाम हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा.
ऐसे चेक करें इंटरव्यू शेड्यूल
- इंटरव्यू शेड्यूल चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी rpsc.rajasthan.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर News and Events नाम के सेक्शन पर जाएं.
- अब उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो – Press Note Regarding Interview Dates (Second Phase) for Sub Inspector Comb. Comp. Exam 2021.
- इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा.
- इस पेज पर इंटरव्यू शेड्यूल की पीडीएफ दी होगी.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो आगे के लिए प्रिंट निकालकर रख लें.
इंटरव्यू शेड्यूल देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Indian Coast Guard में 255 पद पर निकली भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI