RRB Group D Exam Date: आरआरबी द्वारा ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप डी (RRB Group D) की परीक्षा जुलाई के अंतिम सप्ताह की जगह 17 अगस्त से शुरू की जाएगी. रेलवे के अनुसार 17 जुलाई से रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का आयोजन कई चरणों में होगा. इस परीक्षा के माध्यम से रेलवे में कुल 1,0,3769 पदों को भरा जाना है. रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा परीक्षा से चार-पांच दिन पूर्व परीक्षा पूर्व एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे.


ऐसे होगा चयन
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन 3 चरणों में होगा. पहले चरण में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, दूसरे में फिजिकल दक्षता टेस्ट और तीसरे में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा. ग्रुप डी की भर्ती के लिए 1 करोड़ से ज्यादा उम्मीदवारों द्वारा आवेदन किया गया है.


एग्जाम पैटर्न
उम्मीदवारों से इस भर्ती परीक्षा में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के तहत 100 सवाल पूछे जाएंगे,  सीबीटी 100 अंकों का होगा. इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग की जाएगी, तीन सवाल गलत होने पर 1 अंक काटा जाएगा. उम्मीदवारों को परीक्षा में सभी सवालों के जवाब देने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा. परीक्षा में मैथ से 25 सवाल, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग से 30 सवाल, जनरल साइंस से 25 सवाल और जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर्स से 20 सवाल पूछे जाएंगे. उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


​​RFCL Jobs 2022: रामागुंडम फर्टिलाइजर्स में निकली कई पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन


MPPEB Exam 2022: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने जारी की इस परीक्षा की तारीख, यहां करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI