RRB Group D Recruitment: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (Railway Recruitment Board) ने ग्रुप डी (Group D) परीक्षा को लेकर एक अधिसूचना (Notification) जारी की है. अधिसूचना के तहत 23 फरवरी 2022 से कई चरणों में रेलवे की ग्रुप डी परीक्षा (Railway Group D Exam) आयोजित होगी. उधर, आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी- 2 को लेकर भी जानकारी सामने आई है, जानकारी के अनुसार 15 जनवरी 2022 तक रिजल्ट जारी किया जाएगा और फरवरी में सीबीटी 2 परीक्षा (Exam) का आयोजन होगा.  



इन पदों पर की जाएगी भर्ती

आरआरबी ग्रुप डी (RRB) रेलवे भर्ती सेल द्वारा आयोजित कराई जाने वाली एक राष्ट्रीय स्तर (National Level) की परीक्षा (Exam) है. इसके माध्यम से ट्रैक मेंटेनर ग्रेड 4, विभिन्न तकनीकी विभागों में हेल्पर, असिस्टेंट, असिस्टेंट पॉइंट्समैन आदि के पदों को भरा जाएगा. आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा पहले अप्रैल से जून 2021 तक आयोजित होने वाली थी. लेकिन कोरोना (Corona) के चलते परीक्षा को स्थगित किया गया था. आरआरबी का कहना है कि ग्रुप डी के लिए एडमिट कार्ड (Admit Card) परीक्षा के शुरू होने से 3-4 दिन पहले जारी हो जाएगा. आरआरबी ग्रुप डी की प्रथम चरण की परीक्षा 23 फरवरी 2022 को आयोजित होगी.


MP HC Recruitment 2021: 8वीं और 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए एमपी हाईकोर्ट में नौकरी का सुनहरा मौका, ऐसे करें अप्लाई



इस आधार पर होगा चयन

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन (Verification) और मेडिकल एग्जाम के आधार पर होगा. परीक्षा में शामिल होने के लिए सभी अभ्यर्थी का परीक्षा पत्र परीक्षा के 4 दिन पहले रेलवे की रीजनल वेबसाइट (Website) पर जारी होना है. जबकि, एग्जाम सिटी और परीक्षा तारीख चेक करने का लिंक और एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए यात्रा पास डाउनलोड करने का लिंक आरआरबी की सभी वेबसाइट पर परीक्षा के 10 दिन पहले जारी हो जाएगा.

ऐसे करें सुधार

- RRB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- होम पेज पर आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम 2021 मॉडिफिकेशन लिंक मिलेगा.
- क्लिक करें जिसके बाद नया पेज खुलेगा, इसमें आरआरबी ग्रुप डी रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और स्क्रीन पर दिखा रहा सिक्योरिटी कोड दर्ज कर लॉग-इन बटन पर क्लिक करें.
- लॉग-इन के बाद आपका आवेदन फॉर्म स्क्रीन पर दिखेगा.
- इसमें जरूरी सुधार कर लें और फिर से फॉर्म सबमिट कर दें.


Haryana Public Service Commission Recruitment 2021: हरियाणा लोक सेवा आयोग में निकली भर्तियां, यहां जानें डिटेल


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI