RRB Group D Phase 1 Admit Card 2022: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा ग्रुप डी फेज 1 एग्जाम (Group D Phase 1 Exam) के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार इस परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक साइट rrbcdg.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. आरआरबी द्वारा फेज 1 परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त 2022 से लेकर 25 अगस्त 2022 तक कराया जाएगा. आरआरबी सीबीटी फेज 2 परीक्षा का आयोजन 26 अगस्त 2022 से 8 सितंबर 2022 तक किया जाएगा.


रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा 17 व 18 अगस्त 2022 को होने वाली कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम के एडमिट कार्ड जोनल साइट पर जारी कर दिए हैं. आपको बता दें कि रेलवे बोर्ड ने परीक्षा की तारीख, समय आदि चेक करने के लिए लिंक पहले ही जारी कर दिया था. इस परीक्षा का समय 1 घंटे 30 मिनट होगा. वहीं, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 नेगेटिव मार्किंग की जाएगी. रेलवे की इस परीक्षा में सामान्य विज्ञान, गणित, जनरल अवेयरनेस व करंट अफेयर्स से जुड़े 100 सवाल पूछें जाएंगे.


परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को 40 फीसदी अंक हासिल करने होंगे. जबकि ओबीसी और एससी वर्ग के उम्मीदवारों को परीक्षा में सफल होने के लिए 30 प्रतिशत अंक ही लाने होंगे. वहीं, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 35 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे.


इस प्रकार डाउनलोड करें एडमिट कार्ड



  • स्टेप 1: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर दिए गए सीईएन-01/2019-आर.आर.सी.(वेतन-स्तर-1) : कंप्यूटर-आधारित-परीक्षा (सी.बी.टी.) - प्रथम-फेज एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: अब उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व अन्य मांगी गई जानकारी सब्मिट करें.

  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • स्टेप 5: फिर उम्मीदवार एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें.

  • स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें.


​CBSE Compartment Exam Admit Card 2022: सीबीएसई ने जारी किए कंपार्टमेंट परीक्षा के प्रवेश पत्र, ऐसे करें डाउनलोड


​​FCI Recruitment 2022: एफसीआई में निकली इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख कल, समय से करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI