सरकारी नौकरी: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ने ग्रुप डी परीक्षा के परिणाम की डेट जारी कर दी है. रेलवे के आधिकारिक सूचना के मुताबिक आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा का परिणाम चार मार्च को जारी किया जाएगा. रिजल्ट की घोषणा आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर की जाएगी.


इस परीक्षा में सफल होने वाले कैंडिडेट्स का फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट लिया जाएगा. फिजिकल टेस्ट के डेट और स्थान की जानकारी सफल कैंडिडेट को वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी. रेलवे ने रिजल्ट और उसके बाद की तमाम जानकारियों के लिए कैंडिडेट्स को लगातार आरआरबी की वेबसाइट विजिट करने का आग्रह किया है.


रेलवे ग्रुप डी एग्जाम में 1.7 करोड़ छात्र बैठे थे. यह एग्जाम पिछले साल 17 सितंबर से 17 दिसंबर के बीच आयोजित की गई थी. इससे पहले आरआरबी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ने कहा था कि फरवरी के महीने में ही रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं. हालांकि, अब चार मार्च को रिजल्ट घोषित करने की बात आधिकारिक रूप से सामने आई है.


ग्रुप डी फिजिकल क्राइटेरिया-
मेल- 35 किग्रा भार की वस्तु को बिना एक भी बार जमीन पर रखे दो मिनट में 100 मीटर लेकर जाना है.


फीमेल- 20 किग्रा भार की वस्तु को 2 मिनट में बिना जमीन पर रखे 100 मीटर लेकर जाना है.


मेल- एक किलोमीटर की दूरी चार मिनट 15 सैकेंड में दौड़ना है


फीमेल- एक किलोमीटर की दूरी चार मिनट 15 सैकेंड में दौड़ना है


यह भी पढ़ें-

युद्ध में भी सब कुछ जायज़ नहीं है! जानिए- युद्ध के क्या नियम हैं, जिनपर 196 देशों की सहमति है

परिवार वालों से मिले विंग कमांडर अभिनंदन, कहा- जल्द ड्यूटी पर लौटूंगा

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI