RRB Group D Result 2022 Date Announced: रेलवे की ग्रुप डी परीक्षा देने वाले एक करोड़ से अधिक उम्मीदवारों के लिए ताजा खबर है. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा के नतीजे साफ होने की तारीख जारी कर दी है. नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम का रिजल्ट 24 दिसंबर 2022 या उसके पहले जारी किया जाएगा. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने ये एग्जाम दिया हो, वे रिलीज हो जाने के बाद नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट आरआरबी की ऑफीशियल वेबसाइट्स पर उपलब्ध कराए जाएंगे.


क्या लिखा है नोटिस में


इस बाबत जारी नोटिस में लिखा है कि "शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग के लिए सीबीटी के परिणाम वर्तमान में प्रक्रिया में हैं और परिणाम 24.12.2022 को या उससे पहले आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों पर प्रकाशित होने के लिए शेड्यूल किए गए हैं."


सीबीटी के बाद पीईटी की बारी


आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम के ये नतीजे सीबीटी परीक्षा के हैं. जो कैंडिडेट्स ये एग्जाम पास कर लेंगे उन्हें फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट देना होगा. पीईटी परीक्षा जोनल रेलवे के संबंधित रेलवे रिक्रूटमेंट सेल द्वारा आयोजित की जाएगी. नोटिस में ये भी कहा गया है कि पीईटी परीक्षाओं का आयोजन जनवरी 2023 महीने में कराया जा सकता है.


एक लाख से अधिक पद भरे जाएंगे


बता दें कि आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा 17 अगस्त से 11 अक्टूबर 2022 के बीच में पांच चरणों में आयोजित की गई थी. एक करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 1,03,769 पद भरे जाएंगे.


कट-ऑफ मार्क्स भी होंगे जारी


आरआरबी सीबीटी परीक्षा 2022 के लिए कट-ऑफ मार्क्स भी रिलीज करेगा. कैंडिडेट्स को परीक्षा पास करने के लिए मिनिमम कट-ऑफ लाना होगा. लेटेस्ट अपडेट के लिए केवल आरआरबी और आरआरसी की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.


नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: इन स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए जल्द करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI